नई दिल्ली: वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म में वरुण के साथ साथ बनिता के भी अभिनय की तारीफ हो रही है. बनिता ने इस फिल्म से बॉलीवुड जगत में कदम रखा है. खैर इस फिल्म ने बनिता के लिए आगे के रास्ते जरूर खोल ही दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बनिता सलमान खान या शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छी नहीं रखती बल्कि वो वो बॉलीवुड के इन खान्स के साथ करना चाहती हैं काम.
अब आप सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड में कदम रखने वाली ज्यादातर अभिनेत्री चाहती हैं कि सलमान और शाहरुख के साथ एक बार तो फिल्म में काम करने का मौका मिल जाए, लेकिन बनिता तो चाहती है कि उन्हें आमिर खान और इरफान खान के साथ एक बार फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका मिले.एक इंटरव्यू के दौरान बनिता ने अपनी ये इच्छा जाहिर कि है. वह इन दोनों खानों के साथ काम करना चहाती हैं. वहीं फिमेल एक्ट्रेस में बनिता संधू आलिया भट्ट के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं.
गौरतलब है कि बनिता संधू कि पहली फिल्म ‘अक्टूबर’ आज ही रिलीज हुई है. अब देखना ये है कि ये मूवी बाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है. निर्देशक शूजीत सरकार की इस फिल्म के लिए वरुण धवन से लेकर बनिता तक ने जमकर मेहनत की है. आज फिल्म का पहला दिन है तो देखना होगा इसकी कमाई क्या रिकॉर्ड बनाती है.
एक्टिंग करने की बात पर विनोद खन्ना के पापा ने रख दी थी उनकी कनपटी पर गन
जानिए सोनाक्षी सिन्हा की फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में दिलचस्प पहलू