Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Celebs: जानें कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारें

Celebs: जानें कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारें

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स का नाम सुनते ही जहन में लग्जीरियस लाइफ स्टाइल, स्टारडम और महंगी गाड़िया और जबरदस्त फैन-फॉलोइंग ही जहन में आती है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता को हम असल जिंदगी में ऐसा लाइफस्टाइल जीते हुए देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज करोड़ों कि संपत्ति के मालिक कहलाने वाले कुछ […]

Celebs
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 08:59:44 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स का नाम सुनते ही जहन में लग्जीरियस लाइफ स्टाइल, स्टारडम और महंगी गाड़िया और जबरदस्त फैन-फॉलोइंग ही जहन में आती है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता को हम असल जिंदगी में ऐसा लाइफस्टाइल जीते हुए देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज करोड़ों कि संपत्ति के मालिक कहलाने वाले कुछ स्टार्स की लाइफ में एक समय ऐसा मुश्किल भरा आया था कि जब ये पाई-पाई को मोहताज हो गए और पैसे तो खूब कमाई लेकिन उनका अंत बड़ा ही दर्दनाक रहा है. तो आइए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं….

पचास के दशक के सुपरस्टार थे भगवान दादा, उनकी नृत्य शैली के दीवाने है अमिताभ बच्चन

भगवान दादा

भगवान दादा ने मूक फिल्म क्रिमिनल से अपने ज़िन्दगी की शुरुआत की थी. जिसके दौरान उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं है. हालांकि जिंदगी के आखिरी वक्त में भगवान दादा बिल्कुल अकेले हो गए थे और कभी अपनी अमीरी के लिए प्रसिद्ध निर्देशक उन दिनों बेहद गरीबी में जी रहे थे. हालांकि 4 फरवरी 2002 को हार्ट अटैक के चलते उनका का निधन हो गया.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले सीनियर अभिनेता अमिताभ बच्चन असल ज़िन्दगी में काफी शानो-शौकत वाले हैं. बता दें कि बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया है. जब उन्होंने आर्थिक तंगी देखी थी. वो पैसे के लिए मोहताज हो गए थे और गरीबी, दुख और परेशानियों ने उन्हें हर ओर से घेर लिया था. साथ ही उन्होंने फैन फॉलोइंग, स्टारडम सब कुछ उन्होंने गंवा दिया था, और फिर 1996 में वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट को अपनी कंपनी के द्वारा आयोजित करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था और जिसके बाद वो बुरी तरह कर्ज में डूब गए थे.

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से पहचाने जाने वाले जैकी श्रॉफ ने भी अपनी जिदंगी में बहुत बुरे दौर को देखा है. साथ ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि साल 2008 में उन्हें फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से उधार भी लेना पड़ गया था. बता दें कि बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें एक समय में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था. जो कर्ज उन्होंने लिया था वो भी वो समय पर चुका नहीं पाए थे. उस दौर में जग्गू दादा को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ गई थी.

Vikrant Massey: विधु विनोद चोपड़ा को रास नहीं आई मिर्जापुर, जानें विक्रांत ने क्या कहा