Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ हमले में सिर्फ लोचा ही लोचा! करोड़पति करीना के घर में एक भी CCTV नहीं, पुलिस दंग

सैफ हमले में सिर्फ लोचा ही लोचा! करोड़पति करीना के घर में एक भी CCTV नहीं, पुलिस दंग

सैफ-करीना के बच्चों की नैनी अरियामा फिलिप उर्फ लीमा के मुताबिक हमलवार ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। अटैकर जेह पर हमला करने वाला था तभी हल्ला सुनकर सैफ आ गए।

Saif Ali Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 15:15:52 IST

मुंबई। सैफ अली खान के हमलावर को अभी तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई सुरक्षा चूक ने पुलिस-प्रशासन को हैरान कर रखा है। सैफ पर हुए हमले की घटना से कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं। पुलिस का कहना है कि करीना कपूर के घर के अंदर या बाहर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। सीसीटीवी न होने की वजह से अंदर क्या हुआ उसका पता नहीं चल रहा।

6 जगह मारा था चाकू

लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वो अब खतरे से बाहर हैं। बुधवार देर रात उनके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था। हमले में उनके गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह पर चाकू लगा। रात में ही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि सैफ की रीढ़ की हड्डी से टुकड़ा निकाला गया।

1 करोड़ की थी डिमांड

सैफ-करीना के बच्चों की नैनी अरियामा फिलिप उर्फ लीमा के मुताबिक हमलवार ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। अटैकर जेह पर हमला करने वाला था तभी हल्ला सुनकर सैफ आ गए। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसमें अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना में नौकरानी को भी चोट आई है। पुलिस अब तक इसे चोरी के इरादे से ही किया हुआ हमला मान रही है।

 

अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर मुरलीकांत पेटकर ने किया साजिद नाडियाडवाला का धन्यवाद

Saif Ali Khan Attack Case: बीवी करीना कपूर ने पुलिस को दर्ज करवाया अपना बयान, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा