Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscar 2023: कहां हुई फिल्म के गाने नाटू-नाटू की शूटिंग? जानिए

Oscar 2023: कहां हुई फिल्म के गाने नाटू-नाटू की शूटिंग? जानिए

मुंबई। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू और डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को Oscar अवॉर्ड मिला है।RRR को जहां बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी का अवार्ड मिला तो वही द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया। जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2023 17:38:51 IST

मुंबई। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू और डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को Oscar अवॉर्ड मिला है।RRR को जहां बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी का अवार्ड मिला तो वही द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया। जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू की शूटिंग कब और कहां हुई थी। साथ ही आपको बताएंगे कि ये गाना कब बनकर तैयार हुआ था।

यूक्रेन में हुई गाने की शूटिंग

साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म RRR के नाटू-नाटू की शूटिंग को लेकर कई मीडिया इंटरव्यू में जिक्र कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली ने अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि गाने की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कवि में मौजूद मरिस्की के शानदार पैलेस में की गई थी जोकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की का घर यानी राष्ट्रपति भवन है।
इस गाने की शूटिंग की अनुमति के मामले में फिल्म की टीम काफी लकी रही। यही वजह है कि उन्हें इसके लिए परमीशन मिल गई, वैसे तो जेलेंस्की खुद एक यूक्रेनी टीवी एक्टर रह चुके हैं। इस तरह से गाने की शूटिंग राष्ट्रपति भवन के बाहर हुई।

कैसे करते हैं वोट

विनर के चुनाव के लिए वोटिंग पूरी तरह से ऑनलाइन की जाती है। ताकि इसमें कोई भी गड़बड़ न हो सके। आमतौर पर सभी कैटेगरी के लिए प्रक्रिया काफी सरल रहती है, जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वही विजेता होता है। लेकिन बेस्ट फिल्म के लिए चुनाव की प्रक्रिया अलग तरह से होती है। दरअसल, जिस नॉमिनी को पहले रैंक पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिलते हैं उसे ही विजेता घोषित किया जाता है। मगर कोई फिल्म उस सीमा को पूरा नहीं करती है तो सबसे कम वोटिंग मिलने वाले लोगों को हटा दिया जाता है। जिन लोगों ने उस फिल्म को फर्स्ट पोजीशन दी थी, उनके वोट उनकी दूसरी पसंद में स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कोई फिल्म बहुमत हासिल न कर ले।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार