Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2018 Winners Lists: गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर, फ्रांसेस मैकडोरमेंड बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित

Oscars 2018 Winners Lists: गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर, फ्रांसेस मैकडोरमेंड बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित

Oscars 2018 Winners Lists: बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड फ्रेंसेस मैक डोर्मंड को फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी के लिए दिया गया. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म डार्केस्ट आवर के लिए एक्टर गैरी ओल्डमेन को मिला.

OSCARS 2018
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2018 10:44:18 IST

नई दिल्ली:कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में 90वां ऑस्कर अवार्ड समारोह का समापन हो गया. इस आयोजन में हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की . बात दें कि इस बार ऑस्कर के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे इस बार ये अवॉर्ड पिछली कई सालों के मुकाबले कई मायनों में अलग रहा. शो के रेड कार्पेट इवेंट के दौरान सभी हस्तियां अपने-अपने अंदाज में मीडिया को पोज देते दिखाई दिए आपको बता दें इस अवॉर्ड की तैयारी काफी पहले से की ही जाती है. ऑस्कर 2018 में बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड फ्रेंसेस मैक डोर्मंड को फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी के लिए दिया गया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म डार्केस्ट आवर के लिए एक्टर गैरी ओल्डमेन को मिला.

Oscars 2018 Winners Full List

बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड फ्रेंसेस मैक डोर्मंड को फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी के लिए दिया गया.

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म डार्केस्ट आवर के लिए एक्टर गैरी ओल्डमेन को मिला.

बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड गिलिअर्मो डेल टोरो को दिया गया. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए मिला.

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड फिल्म कोको के गाने रिमेंमबर मी को मिला.

बेस्ट ओरिजनल स्कोर के लिए द शेप ऑफ वॉटर को अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए Blade Runner 2049 को अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए गेट आउट को अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड कॉल मी बाई योर नेम को मिला.

बेस्ड शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन) का अवॉर्ड दि साइलेंट चाइल्ड को दिया गया.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट)का अवॉर्ड हैवन इज ए ट्रैफिक जाम ऑन दि 405 को दिया गया। यह फिल्म 56 साल की आर्टिस्ट की जिंदगी पर आधारित है.

बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म डनकर्क को दिया गया.

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्ट का अवॉर्ड Blade Runner 2049 को दिया गया.

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड फिल्म कोको को दिया गया.

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड) कैटेगरी में फिल्म डियर बास्केटबॉल विनर रही.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर एलिसन जेनी को फिल्म आई टोन्या के लिए दिया गया.

बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए अ फेनटास्टिक वुमेन को अवॉर्ड दिया गया.

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया.

बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी डनकर्क ने जीता.

बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड गिलिअर्मो डेल टोरो को दिया गया. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के लिए मिला.

‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उर्वशी रौतेला को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

सलमान खान के बहनोई की फिल्म लवरात्री की शूटिंग शुरू, भाईजान ने शेयर की फोटो

 

Tags