Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Day 2 Box Office Collection: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ देश ही नहीं विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जमकर कमाई 

Day 2 Box Office Collection: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ देश ही नहीं विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जमकर कमाई 

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की. शुक्रवार का दिन भी फिल्म के लिए अच्छा रहा, फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की, इतना ही ने देश में तो पद्मावत जमकर कमाई कर रही है, विदेशी बॉक्स ऑफिस फिल्म का डंका बज रहा है.

US families padmavat
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2018 13:47:21 IST

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर करणी सेना ने जमकर हंगामा किया और अब भी उसका फिल्म को लेकर विरोध जारी है, लेकिन इन सब के बावजूद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के फैंस पद्मावत देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 24 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की, इतना ही ने देश में तो पद्मावत.

ट्रेड एनलिस्ट तरण ने ट्वीट कर बताया है कि यूके में फिल्म ने दो दिन में 2.34 करोड़ रूपए की कमाई की है. वहीं जर्मनी में फिल्म ने52.45 लाख रूपए कमाए. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 4.66 करोड़ रूपए की कमाई की और न्यूजीलैंड में फिल्म ने दो दिन में 76.10 लाख रूपए की कमाई की. इस तरह से कहा जा सकता है कि रणवीर सिंद दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर का डंका देश ही नहीं विदेशों में गूंज रहा है.

बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की पद्मावत तीसरी फिल्म है इससे पहले रामलीला और बाजीराव मस्तानी में भी ये जोड़ी नजर आ चुकी है. पद्मावत में रणवीर सिंह ने जहां अलाउद्दीन खिलजी की जबरदस्त भूमिका निभाई है तो वहीं रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल प्ले किया है. फिल्म देखने वाले फिल्म की कहानी के साथ साथ इन कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब देखना होगा की भंसाली की पद्मावत आगे और कितना धमाल मचाती है.

हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर रिलीज, लव, सेक्स और धोखा पर आधारित है उर्वशी रौतेला की ये फिल्

Tags