मुंबई. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को दर्शको का काफी प्यार मिला है. फिल्म के गाने आज भी धमाल मचा रहे है. इन दिनों फिल्म के खलीबली गाने का मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें इन दिनों रणवीर के फैन ने इस गाने के ऑरिजनल विडियो का एक पैरोडी विडियो बनाया है जिसमें उसने ‘खलीबली’ गाने की जगह ‘गंगनम स्टाइल’ गाने को जोड़ दिया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. खलीबली गाने का गंगनम स्टाइल मीम को देखकर आप भी अपनी स्माइल को रोक नही पाएंगे.
रणवीर के खलीबली गाने का मीम को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा यह वीडियो बहुत फनी है. गंगनम स्टाइल मिक्स खलीबली गान सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल है. इस गाने का मीम लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म पद्मावत इस साल की सबसे विवादित फिल्म थी. फिल्म पर राजपूत समुदाय की भावना आहत होने का आरोप लगया था. यहां तक कई राज्य ने फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी थी. फिल्म पद्मावत सभी विवादों से निकलते हुए 26 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म काफी हिट हुई थी. फिल्म के में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है. खासकर खिलजी के किरदार को काफी पसंद किया गया है.
https://www.instagram.com/p/BfSShGKhnWU/?taken-by=arshad_warsi
गली ब्वॉय रणवीर सिंह की इस फोटो से हुई लड़कियों की हार्टबीट तेज