Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीमा के सपोर्ट में पाक अभिनेता, हंगामे को बताया बकवास, जानिए कौन है हुमायूं सईद

सीमा के सपोर्ट में पाक अभिनेता, हंगामे को बताया बकवास, जानिए कौन है हुमायूं सईद

मुंबई: सीमा हैदर और सचिन मीणा को लेकर इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. इनकी प्यार और शादी की खबरें इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. इस सीमा और सचिन पर चल रहे हंगामे पर पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद का कहना है कि ये सब बकवास है. हुमायूं सईद ने सरहद पार के […]

Humayun Saeed on Seema Haider Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2023 13:43:09 IST

मुंबई: सीमा हैदर और सचिन मीणा को लेकर इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. इनकी प्यार और शादी की खबरें इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. इस सीमा और सचिन पर चल रहे हंगामे पर पाकिस्तानी अभिनेता हुमायूं सईद का कहना है कि ये सब बकवास है. हुमायूं सईद ने सरहद पार के प्यार और शादी पर कहा कि ये सब होता रहता है कोई इतनी बड़ी बात नहीं है.

पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत में मेरे बेहद अच्छे दोस्त हैं जिन्हें प्यार हुआ शादी की, उनकी पत्नी पाकिस्तानी हैं. पाकिस्तान में भी ऐसी कई महिलाएं हैं जिनके पति हिंदुस्तानी हैं…,कई लोग हैं जिनके इंडिया में रिश्तेदार हैं…,ये सब होता रहता है.

साथ ही हुमायूं सईद ने ये भी कहा कि उनका जन्म कराची में हुए है लेकिन उनके पिता का भारत से खास रिश्ता है और उनके पिता का जन्म इंदौर में हुए है.

सीमा के सपोर्ट में पाक अभिनेता

एक्टर ने आगे कहा कि सोशल मीडिया के कारण आजकल बातें बेहद फैल जाती हैं. हुमायूं सईद ने कहा है कि सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, किसी भी खबर को कोई भी रंग दिया जा सकता है. इस बातचीत में एक्टर ने आगे कहा कि किसी ने गलत बात कर दी तो वो बात उछल जाती है. जो गलत बात होती है वो अधिक दूर तक जाती है. जो पॉजिटिव बात होती है वो तो दब जाती है. मैं यही कहना चाहूंगा कि ये सब बकवास है.

हुमायूं सईद ने कहीं ये बात

हुमायूं ने भारत और पाकिस्तान में एक्टर्स के बैन पर भी बात की. उनका कहना है कि दोनों देशो के कलाकार तो मिलकर काम करना चाहते हैं लेकिन राजनीति के कारण ऐसे हालात बन जाते हैं. वहीं अभिनेता का कहना है कि काम भले ही साथ ना कर पाएं लेकिन लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना बंद नहीं होना चाहिए.

अभिनेता ने आगे कहा कि यहां इवेंट हो रहा हो तो सलमान, शाहरुख, अक्षय आएं मिले, इज्जत मिले. अगर मैं वहा जाउं तो वहां भी इज्जत मिले. हुमायूं सईद का कहना है कि अगर साथ काम करना पॉसिबल नहीं है तो कोई बात नहीं.. ,लेकिन एक दूसरे से मिलने से नहीं रोकना चाहिए. यह अधिक आवश्यक है कि हम एक दूसरे के काम की प्रशंसा कर सकें.

बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद फ़िलहाल अपने सीरियल मेरे पास तुम हो को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उन्होंने दानिश अख्तर का रोल प्ले कर रहे है. ये सीरियल पाकिस्तान में काफी हिट हो चुका है और साथ ही अब भारत में भी जिंदगी चैनल पर 2 अगस्त से टेलिकास्ट होने को तैयार है.