Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में काम करने पर बोले पाकिस्तानी एक्टर Fawad khan, बाद में भुगतना पड़ेगा

बॉलीवुड में काम करने पर बोले पाकिस्तानी एक्टर Fawad khan, बाद में भुगतना पड़ेगा

नई दिल्ली : साल 2014 में फिल्म खूबसूरत से सोनम कपूर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फवाद खान को हिन्दुस्तानी फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है. इस फिल्म के बाद भी वह दो और फिल्मों ‘कपूर एंड संस‘ और ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ में दिखाई दिए. जहां करण जौहर की फिल्म ऐ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 20:15:56 IST

नई दिल्ली : साल 2014 में फिल्म खूबसूरत से सोनम कपूर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले फवाद खान को हिन्दुस्तानी फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है. इस फिल्म के बाद भी वह दो और फिल्मों ‘कपूर एंड संस‘ और ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ में दिखाई दिए. जहां करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में फवाद के होने से काफी विवाद भी हुआ था. हालांकि बाद में मेकर्स ने उनके रोल को ही छोटा कर दिया था. ऐसा भारत-पाकिस्तान के आपसी बिगड़ते संबंधों को ध्यान में रखते हुए किया गया था. अब इसी बारे में फवाद खान का एक बयान सामने आया है.

इस साल से शुरू हुआ विवाद

अक्सर सरहदों की लड़ाई कलाकारों के जीवन और करियर पर भी बहुत प्रभाव डालती है. ऐसा ही साल 2016 में भी हुआ था जब भारत और पकिस्तान के बीच विवाद छिड़ गया था. उस दौरान बॉलीवुड में भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बॉयकॉट की मांग उठने लगी थी. उस दौरान कई सिंगर्स और अभिनेताओं को बैन भी कर दिया गया था. इससे कलाकारों को गहरी चोट लगी थी. आज तक वह इस बात से नाराज़ भी दिखते हैं हालांकि इसपर बेहद कम कलाकार ही बात करते नज़र आते हैं. इसी बारे में पाकिस्तान से लेकर बॉलीवुड तक में अपने चार्म से दिलों को जीतने वाले फवाद खान ने इस बारे में बात की है.

बॉलीवुड को भुकतना पड़ेगा

जब हाल ही के एक इंटरव्यू में फवाद से पूछा गया कि किया वह फिर से बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा था, ये सवाल काफी अच्छा है लेकिन दोनों देशों के बीच स्थितियां जब तक सुधर नहीं जाती तब तक उनके पास इसका जवाब नहीं है. फवाद ने आगे बताया कि उनका अनुभव अच्छा रहा. हालांकि राजनीति ने हमारे रिश्तों को प्रभावित नहीं किया लेकिन इसने हमें ऐसे सवालों के जवाब देने से सावधान जरूर कर दिया है. वह बताते हैं कि उन्हें विवादों में रहना पसंद नहीं है. उन्हीं यकीन नहीं था कि बॉलीवुड में कोई उनके साथ कभी भी काम करना चाहेगा क्योंकि इससे उसपर उंगलियां उठेंगी. जो लोग भी उनके साथ काम करेंगे उसे उसके परिणाम भुगतने होंगे. दूसरी ओर भी एक्टर्स के साथ यही हाल होगा.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव