Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी Abir Gulal फिल्म पर पड़ा पहलगाम आतंकी हमले का बुरा असर, भारत में नहीं होगी रिलीज, सरकार ने लगाई रोक

पाकिस्तानी Abir Gulal फिल्म पर पड़ा पहलगाम आतंकी हमले का बुरा असर, भारत में नहीं होगी रिलीज, सरकार ने लगाई रोक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध कर दिए हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

terrorist attack in Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2025 18:31:35 IST

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध कर दिए हैं। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म की रिलीज डेट आज टल दी गई है। आईएंडबी मिनिस्ट्री केसूत्रों के अनुसार फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।

तीन फिल्मों में दिया योगदान

अबीर गुलाल से फवाद खान नौ साल बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने खूबसूरत (2014), कपूर एंड सन्स (2016) और ऐ दिल है मुश्किल (2016) जैसी तीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था, जो भारतीय दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता के कारण काफी चर्चा में रही हैं।

औपचारिक प्रतिबंध की मांग

2016 के उरी आतंकी हमले के बाद स्थिति काफी बदल गई है। इसके बाद भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और ऑल इंडियन सिनेमा वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय सिनेमा में भाग लेने पर प्रतिबंध की घोषणा की है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2023 में एक याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें औपचारिक प्रतिबंध की मांग की गई थी। इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि 2016 से पाकिस्तानी प्रतिभाओं के साथ सहयोग पर अनौपचारिक रोक जारी है।

फवाद खान का विरोध

फवाद खान की अबीर गुलाल से वापसी पहले से ही कुछ लोगों के विरोध का सामना कर रही थी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विरोध और तेज हो गया है। इस हमले में लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के एक धड़े, रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी।

फवाद खान ने दुख व्यक्त किया

बुधवार को फवाद खान ने भी इस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस भयावह घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं और हम उनके परिवारों के लिए इस कठिन समय में शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।”

वाणी कपूर का पोस्ट

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वाणी कपूर ने अपना दुख साझा करते हुए लिखा है कि “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को देखकर से मैं स्तब्ध हूं। दिल टूट गया है। मेरा दिल और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

ये भी पढ़े :  आतंकवादियों को पालने-पोसने में पाकिस्तान का खर्च, जानिए रिक्रूटमेंट फीस और आतंकी लीडर की सैलरी