Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी पंजाबी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में हो रही रिलीज, जाने कब?

पाकिस्तानी पंजाबी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में हो रही रिलीज, जाने कब?

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हाल ही में कई भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद, बॉलीवुड फिल्मों को वहां के दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। इसी बीच,एक पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म में ‘कपूर एंड संस’ के फवाद खान और ‘रईस’ की […]

Fawad Khan, Maula Jatt, Pakistani Punjabi Film
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2024 00:29:21 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हाल ही में कई भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद, बॉलीवुड फिल्मों को वहां के दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। इसी बीच,एक पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म में ‘कपूर एंड संस’ के फवाद खान और ‘रईस’ की माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। इसे पाकिस्तान की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है, जिसने वहां दर्शकों का दिल जीत लिया है।

रिलीज डेट का ऐलान

वहीं अब फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत में रिलीज करने की घोषणा की गई। बता दें, फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्टर के जरिए इसकी रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2024 बताई गई है। वहीं इस पोस्ट जके कैप्शन में लिखा गया, “दो साल बाद भी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को कोई नहीं रोक सकता है।” इस फिल्म को भारत में जी स्टूडियो के तहत रिलीज किया जाएगा और इसकी सिनेमा लिस्टिंग जल्द ही शेयर की जाएगी।

पाकिस्तान में जमकर किया था कलेक्शन

इस घोषणा के बाद नेटिजन्स भी फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये भारत में खूब चलेगी। मैं इसे जरूर देखूंगा।” दूसरे ने कहा, “हमने काफी इंतजार किया है, आखिरकार ये रिलीज हो रही है।” बता दें, ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को पाकिस्तान में अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया था और इसने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म पाकिस्तान में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली पहली और एकमात्र फिल्म बन बनी है और अब भारतीय दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik की तोड़ी सगाई, क्या मिल गई नई गर्लफ्रेंड?