Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Panama Papers Leak: आज ED के सामने पेश होंगी ऐश्वर्या, जल्द अमिताभ को भी भेजा जा सकता है नोटिस

Panama Papers Leak: आज ED के सामने पेश होंगी ऐश्वर्या, जल्द अमिताभ को भी भेजा जा सकता है नोटिस

Panama Papers Leak: मुंबई. बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले ( Panama Papers Leak ) में अब बच्चन परिवार का भी नाम सामने आ रहा है. इस मामले में आज ऐश्वर्या राय लोकनायक भवन में ED के सामने पेश होने वाली है. ED ने पहले ही सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. खबर है कि ED […]

Panama Papers Leak
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 12:03:34 IST

Panama Papers Leak:

मुंबई. बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले ( Panama Papers Leak ) में अब बच्चन परिवार का भी नाम सामने आ रहा है. इस मामले में आज ऐश्वर्या राय लोकनायक भवन में ED के सामने पेश होने वाली है. ED ने पहले ही सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. खबर है कि ED जल्द ही इस मामले में बिग बी अमिताभ बच्चन से भी पूछताछ कर सकती है. दरअसल पनामा पेपर्स मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी.

अभिषेक से भी हो चुकी पूछताछ

पनामा पेपर्स मामले में ED पहले भी कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है, इस कड़ी में ED ने क्रिकेटर्स, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन सभी से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में ED अभिषेक बच्चन से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान अभिषेक ने ED के सामने कुछ दस्तावेज़ भी पेश किए थे. ED इस मामले की जांच काफी लंबे समय से कर रही है.

अमिताभ से भी हो सकती है पूछताछ

पनामा पेपर्स मामले में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या राय आज दोपहर 1 बजे ED के कार्यालय पहुंचेंगी. खबरों की मानें तो जल्द ही इस मामले में उनके पिता अमिताभ बच्चन को भी ED नोटिस देकर बुलाने वाली है.

क्या है पनामा पेपर्स मामला

बात आज से करीब 6 साल पहले 2016 की है जब, ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट लीक हो गए थे. इस मामले में विष्वभर के कई दिगज्ज नेताओं, कारोबारियों और हस्तियों के नाम सामने आए थे. सिर्फ अपने देश की बात करें तो यहाँ 500 लोगों के नाम सामने आए थे. इसमें सदी के महनायक अमिताभ बच्चन का परिवार भी शामिल था. ऐसी जानकारी है कि अमिताभ बच्चन को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था. इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी. इन कंपनियों को 1993 में तैयार किया था. बात इन कंपनियों की कैपिटल्स की करें तो वे 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी, हालाँकि ये कंपनियां उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी.

कैसे जुड़े है मामले से बच्चन परिवार के तार

बच्चन परिवार से ही ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था. इसके बाद उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर किया गया. कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था जिसका हेडक्वार्टर वर्जिन आइलैंड्स में था. इसमें ऐश्वर्या के अलावा उनके पिता के. राय, मां वृंदा राय और भाई आदित्य राय भी कंपनी में उनके पार्टनर थे. कम्पनी के निमार्ण की बात करें तो कंपनी को साल 2005 में तैयार किया गया था और इसके अगले तीन साल बाद यानि 2008 में ही यह कंपनी बंद हो गई.

यह भी पढ़ें:

Omicron Cases in India: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 और केस मिले, देश में मामले बढ़कर हुए 155

Omicron तेजी से फैल सकता है ओमिक्रॉन, लेकिन लंग्स पर कम होता है असर