Panchayat Season 4 Trailer: लोगों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो एक बार फिर आ रहा है। ये इस सीरीज का सीजन 4 होगा। फैंस के बहुत लंबे इंतजार के बाद ‘पंचायत 4’ का ट्रेलर प्राइम वीडियो ने आउट कर दिया है। प्राइम वीडियो पर आया ‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर धमाकेदार लग रहा है, इसके ट्रेलर को देखते ही फैंस की हंसी रुकना मुश्किल हो रही है। इसके अलावा इस सीरीज के मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट भी बता दी है।
‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फुलेरा की मस्ती का रंग एक बार फिर अमेजन प्राइम वीडियो पर जमने को तैयार है। कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत के नए सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और अब इस उत्साह को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इस बार फुलेरा गांव में चुनाव का रंग देखने को मिलने वाला है और लोगों को फिर से हंसाने के लिए मंजू देवी, बृजभूषण दुबे, सचिव अभिषेक, रिंकी, विकास, विनोद और बनारस लौट आए हैं।
पंचायत सीरीज अपनी कॉमेडी और गांव से जुड़ी होने की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है और इस बार इसके साथ ही फुलेरा गांव में राजनीतिक माहौल भी देखने को मिल रहा है। चुनावी माहौल के बीच सचिव भी असमंजस में है कि वह दिल्ली जाए या फुलेरा में ही रहे। इस सीजन में दर्शकों को सचिव और रिंकी की लव स्टोरी खूब देखने को मिलेगी। नीना गुप्ता ने कमर कस ली है और वह चुनाव जीतने के लिए लोगों को मुफ्त समोसे खिलाने पर उतर आई हैं। इनके साथ ही सरपंच और प्रधान की जोड़ी भी दर्शकों को इंप्रेस करने आ रही है। नई रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। ‘पंचायत सीजन 4’ के ट्रेलर के साथ ही सीरीज की नई रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है, अब सीरीज अपने तय समय से पहले लोगों को गुदगुदाने आ रही है। ‘पंचायत सीजन 4’ पहले 2 जुलाई को रिलीज होने वाला था, लेकिन अब फैंस की खास मांग पर मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। अब ‘पंचायत सीजन 4’ इसी महीने की 24 तारीख को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
View this post on Instagram