Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने जाहिर की अयोध्या में राम मंदिर जाने की इच्छा, कहा- परिवार के साथ जाऊंगा

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने जाहिर की अयोध्या में राम मंदिर जाने की इच्छा, कहा- परिवार के साथ जाऊंगा

नई दिल्लीः अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाई है। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर खबरों में हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को […]

Pankaj Tripathi
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2024 10:48:46 IST

नई दिल्लीः अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाई है। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर खबरों में हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। हाल ही में, एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बात की और बताया कि वे राम मंदिर का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं।

परिवार संग करेंगे राम मंदिर के दर्शन

पंकज त्रिपाठी हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने राम मंदिर जाने की अपनी योजना के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया की मैं अपने परिवार के साथ राम मंदिर जाने की योजना बना रहा हूं। मैं अक्सर अयोध्या जाता रहता हूं, लेकिन मैं इस बार अपने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करने जाना चाहता हूं। उन्होंने आगे बताया, मैं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए बिना तीर्थ स्थलों पर जाना पसंद करता हूं।

इन कलाकारों को मिला न्योता

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई फिल्मी कलाकारों को न्योता भेजा गया है, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, केजीएफ स्टार यश, चिरंजीवी, धनुष, प्रभास, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के नाम हैं।

यह भी पढ़ें- http://PM Modi: जुबिन नौटियाल के भजन ने छुआ PM मोदी का दिल, पोस्ट साझा कर की प्रशंसा