Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pankhuri Awasthy: पैपराजी से अपनी बेटी का चेहरा छिपा रहीं थीं पंखुड़ी अवस्थी, तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, फैंस ने दिया रिएक्शन

Pankhuri Awasthy: पैपराजी से अपनी बेटी का चेहरा छिपा रहीं थीं पंखुड़ी अवस्थी, तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, फैंस ने दिया रिएक्शन

मुंबई: टीवी सीरियल रजिया सुल्तान और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. अपने ट्विन्स बच्चे राध्या और रादित्य की परवरिश में अपना समय व्यतीत कर रही हैं, जिसकी झलक वह इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर करती […]

Pankhuri Awasthy: Pankhuri Awasthy was hiding her daughter's face from Parapara ji, pictures were captured on camera, fans reacted
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 16:21:22 IST

मुंबई: टीवी सीरियल रजिया सुल्तान और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. अपने ट्विन्स बच्चे राध्या और रादित्य की परवरिश में अपना समय व्यतीत कर रही हैं, जिसकी झलक वह इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोड़े ने अभी तक अपने बच्चों का फेस अपनी इंस्टाग्राम की फैमिली के साथ शेयर नहीं किया है. अभी जल्द एक बर्थडे पार्टी में पहुंची एक्ट्रेस को पैपराजी ने स्पॉट किया और उनके बच्चों की तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया.

गौहर खान की बर्थे पार्टी में पहुंची थीं पंखुड़ी अवस्थी

जल्दी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस और गौहर खान और जैद दरबार के बेटे जेहान के फर्स्ट बर्थडे थी, जिसमें कपल के खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स को बुलाया गया था. बर्थडे के इस अवसर पर रघुराम जी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और बिन्नी अरोड़ा अपने बटे के साथ इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. इसी बर्थे पार्टी में पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) भी शामिल होने पहुंची थी.

फैंस ने किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में पंखुड़ी अवस्थी(Pankhuri Awasthy) के फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ओएमजी सो क्यूट. और दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी क्यूट है. उनके एक प्यारे फैंस ने लिखा कि, किसने रजिया सुल्तान देखा है वह बहुत खूबसूरत हैं. इसके साथ ही चौथे यूजर ने लिखा, दिख गया. जबकि पांचवे यूजर ने लिखा, वेदिका यहां भी. और उनके बहुत से फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए प्यार की बारिश की है.

ये भी पढ़ें- गौहर खान-ज़ैद दरबार के घर आया नन्हा मेहमान, बिग बॉस विजेता ने पोस्ट कर दी खुशखबरी