Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल, पहले दिन 6 करोड़ की कमाई का अनुमान

Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल, पहले दिन 6 करोड़ की कमाई का अनुमान

Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा ने परी का जमकर प्रमोशन किया है. फिल्म के एक के बाद एक कई पोस्टर और टीजर रिलीज हुए हैं. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर को भी दर्शकों को खासा पसंद आया. पहले दिन के कमाई की बात करें तो अनुष्का की परी 6 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है. 

pari box office pridiction
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2018 14:00:57 IST

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च यानि होली के दिन रिलीज हो रही है. शादी के बाद परी अनुष्का की पहली फिल्म है. इससे भी ज्यादा खास बाद ये है कि पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अनुष्का चुड़ैल की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इस फिल्म का अनुष्का शर्मा ने जमकर प्रमोशन किया है. फिल्म के एक के बाद एक कई पोस्टर और टीजर रिलीज हुए हैं. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर को भी दर्शकों को खासा पसंद आया. पहले दिन के कमाई की बात करें तो अनुष्का की परी 6 करोड़ के आस पास की कमाई कर सकती है जैसा की अनुमान लगाया जा रहा है. 

हालांकि देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2013 से अभी तक करीब 25 भूतिया फिल्में बनीं है. इनमें से सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई इसके अलावा 1921, एक थी डायन और खामोशियां जैसी फिल्म एैवरेज साबित हुईं. तो भारत में भूतिया फिल्मों का इतिहास अच्छा तो नहीं रहा है लेकिन परी में अनुष्का शर्मा चुड़ैल की भूमिका अदा कर रही हैं तो ऐसा में हमें यकीन है कि दर्शकों को उनका ये अलग अवतार पसंद आएगा. 

बॉक्स ऑफिस पर परी की टक्कर जिमी शेरगिल की फिल्म वीरे की वेडिंग से होगी. हालांकि परी से वीरे की वेडिंग का मुकाबला करना ठीक नहीं होगा.परी’ का निर्देशन प्रोसित राय ने किया है और फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं. इस प्रोडक्शन के तहत  एनएच 10 और फिल्लौरी जैसी फिल्में बन चुकी हैं. 

Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन में हंसते हुए नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, फैन्स ने कुछ इस तरह निकाली भड़ास  

 

 

 

 

 

Tags