Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा ने रात 10.30 बजे परी का डरावना वीडियो डालकर पहले तो लोगों को डराया और फिर कहा- स्वीट ड्रीम्स

अनुष्का शर्मा ने रात 10.30 बजे परी का डरावना वीडियो डालकर पहले तो लोगों को डराया और फिर कहा- स्वीट ड्रीम्स

Pari Teaser: अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'परी' का नया टीजर सामने आया है. 'परी' के इस डरावने टीजर को खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. टीजर के साथ ही 'परी' फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' 2 मार्च को यानि होली के मौके पर रिलीज हो रही है. अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'जीरो' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'जीरो' में शाहरुख और अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं.

Pari Teaser
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2018 23:27:09 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ‘फिल्लौरी’ में भूतनी बनने के बाद अब बहुत ही जल्द पर्दे पर ‘परी’ बनकर लौट रही है. जी हां अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. यह परी आपकी ये परी आपकी सोच से काफी परे हैं. जी हां अगर विश्वास नहीं होता तो आप खुद ही देख लीजिए. दरअसल परी फिल्म का नया टीजर सामने आया है. ‘परी’ फिल्म का यह टीजर काफी डरावना है.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ छुट्टियों से लौटने के बाद अपनी फिल्म परी का नया टीजर शेयर किया है. इस टीजर में अनुष्का शर्मा नजर आ रही है. परी फिल्म के इस टीजर की बात करें तो परी का नाम सुनकर ही हमारे जहन और आंखों के सामने कहानियों वाली एक सुंदर परी की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन इस परी थोड़ी डरावनी है. टीजर में ब्लू कलर के बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा खड़ी नजर आ रही है, मानों वो किसी को घूर रही हो. इसके बाद धीरे-धीरे अनुष्का शर्मा का चेहरा होता चला जाता है. अनुष्का के चेहरे पर कई तरह के कटने के निशान बनते जाते हैं.

आंखों में खून उतर जाता है. गर्दन में कटने के निशान बनते जा रहे हैं. धीरे-धीरे अनुष्का का दिल दहला देने वाला लुक सामने आ जाता है. वहीं अनुष्का शर्मा ने परी के इस डरावने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है Sweet dreams guys…. वहीं परी फिल्म के टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. जी हां अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ इस होली यानि 2 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. बता दें अनुष्का शर्मा ‘फिलौरी’ और ‘NH10’ के बाद अब अपनी तीसरी फिल्म ‘परी’ को भी प्रोड्यूस कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BdvHrPBAB8W/?taken-by=anushkasharma

VIDEO: रणवीर सिंह का रैपर अवतार देखकर भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह का रैप, ‘इसकी टोपी उसके सिर’ करते दिख रहें हैं ‘Gully Boy’

इटली में फेरे लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से हुई बड़ी चूक, फिर से करनी पड़ सकती है शादी

Tags