Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर अब पूरा बॉलीवुड तनुश्री के सपोर्ट में उतर आया है. प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्डा के बाद अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया है. परिणीति ने ट्वीट कर उनकी बातों का विश्वास करने और उनका सम्मान करने के लिए कहा है. अपने साथ हुई इस घटना के बाद भी तनुश्री जीवित है और इस अब आगे बढ़ चुकी है.

Parineeti Chopra supports Tanushree Dutta in Me Too Campaign against Nana Patekar Harrasement case
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2018 15:35:08 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया आपने से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मी टू कैंपेन के तहत एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर से शुरु हुआ ये विवाद अब इतना बढ़ चुका है कि तनुश्री ने एक और खुलासा करते हुए अपनी फिल्म चॉकलेट के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाया है.

तनुश्री के साथ हुए इस घटना को सुनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी तनुश्री के सपोर्ट में खड़ी हो गई है. परिणीति ने फरहान अख्तर के ट्वीट के साथ तनुश्री के सपोर्ट में कहा– मैं भी इस बात से सहमत हूं. बचे हुए लोग अभी भी जिंदा हैं क्योंकि उनके साथ कुछ भयानक बर्ताव हुआ है जिससे वह बाहर आ गए हैं. तो उन पर विश्वास करो, उनका सम्मान करें.

तनुश्री दत्ता के इस हौसलें की दाद देते हुए न केवल परिणीति चोपड़ा बल्कि, प्रियंका चोपड़ा, स्वारा भास्कर, ऋचा चढ्ढा और फरहान अख्तर जैसे सितारें भी उनका सपोर्ट करने उतरे है. बता दें. तनुश्री ने बताया कि फिल्म हॉर्न ओके की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. लेकिन अब नाना पाटेकर के वकील ने राजेंद्र शिरोड़कर ने तनुश्री दत्ता के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने बताया कि नाना का कहना है कि उनके साथ छेड़छाड़ करने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उस समय 50 लोग सेट पर काम कर रहे थे. एक तरफ जहां बॉलीवुड तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में दिख रहा है वहीं, नाना पाटेकर के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई है.

नाना पाटेकर के बाद तनुश्री दत्ता का एक और सनसनीखेज आरोप, विवेक अग्निहोत्री ने कपड़े उताकर नाचने को कहा

नाना पाटेकर विवाद पर आमिर खान-अमिताभ बच्चन की चुप्पी के बाद फरहान अख्तर-प्रियंका चोपड़ा तनुश्री दत्ता के पक्ष में खुलकर बोले

Tags