Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parineeti-Raghav Engagement: राघव-परिणीति कब पहनाएंगे एक-दूसरे को अंगूठियां? ये है फंक्शन का वेन्यू

Parineeti-Raghav Engagement: राघव-परिणीति कब पहनाएंगे एक-दूसरे को अंगूठियां? ये है फंक्शन का वेन्यू

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लिए 13 मई यानी बेहद खास है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आज शनिवार (13 मई) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी को दिल्ली में रखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का घर भी […]

Parineeti-Raghav Engagement
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2023 12:52:04 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लिए 13 मई यानी बेहद खास है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आज शनिवार (13 मई) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी को दिल्ली में रखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का घर भी लाइटों से जगमगाता दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस खुशी के मौके पर बहन परिणीति चोपड़ा की इंगेजमेंट अटेंड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत लौट रही हैं. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपने सगाई के लुक को काफी सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव रखना चाहती हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि परिणीति ने काफी सटल कलर का ऑउटफिट अपने लिए फाइनल किया है. इतना ही नहीं परिणीति-राघव की इंगेजमेंट की थीम भी पेस्टल कलर पर बेस्ड है. सगाई फंक्शन में सब कुछ सिंपल लेकिन एलीगेंट तरीके से होगा.

Manish Malhotra reached Delhi for friend Parineeti chopra and Raghav chadha  engagement - Hindi Filmibeat

दिल्ली पहुंचे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा

परिणीति-राघव की सगाई में शामिल होने के लिए डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

Parineeti Raghav Engagement: पिंक लहंगे में नज़र आएंगी राघव चड्ढा की मंगेतर परिणीति  चोपड़ा, देखिए कैसा होगा लुक | Parineeti Raghav Engagement Dress Manish  Malhotra Pink Lehenga Raghav ...

सगाई फंक्शन का वेन्यू

परिणीति-राघव की इंगेजमेंट फंक्शन शाम 5 बजे से शुरू होने का अनुमान है और इतना ही नहीं इसे सिख रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा। सगाई का फंक्शन आज शनिवार की शाम दिल्ली में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फंक्शन की शुरुआत सुखम साहिब पथ से होगी और उसके बाद शाम 6 बजे अरदास होगी।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई के फंक्शन को बेहद खास बनाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आफटफिट को चुना है. वहीं दूसरी तरफ राघव अपने डिजाइनर मामा के आउटफिट में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें