Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान : 1000 करोड़ के करीब पहुंची कमाई, जाने दुनियाभर का कलेक्शन

पठान : 1000 करोड़ के करीब पहुंची कमाई, जाने दुनियाभर का कलेक्शन

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। देश और विदेशों में पठान की कमाई की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पठान जिस तेजी से कमाई कर रही है, उस हिसाब से ये फिल्म आने वाले दिनों में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। […]

Pathaan Collection
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2023 22:22:19 IST

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। देश और विदेशों में पठान की कमाई की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पठान जिस तेजी से कमाई कर रही है, उस हिसाब से ये फिल्म आने वाले दिनों में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी। अब फिल्म की कमाई के लेटेस्ट अपडेट आंकड़े सामने आए हैं, जिसे देखकर शाहरुख खान के फैंस ख़ुशी से झूम रहे हैं।

‘पठान’ के 22वें दिन का कितना है कलेक्शन ?

शाहरुख खान की ‘पठान’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। अगर कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तब से ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कुंडली जमा कर बैठी हुई है और जमकर कमाई कर रही है। तो वहीं अब ‘पठान’ के 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 22वें दिन 3.50 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
लेकिन ये एक दिन पहले की कमाई से कम है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 502.35 करोड़ रुपये तक हो गया है। यानी फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

500 करोड़ के क्लब में जुडी ‘पठान’

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म ने अब नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर दिया है। इतना ही नहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम से ही दूर है। बता दें कि एक्शन थ्रिलर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल प्ले किया है। इसके अलावा ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की इंस्टॉलमेंट है।

 

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार