Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान: मेकर्स ने अपनाई दृश्यम-2 जैसी स्ट्रैटजी, फिल्म को हिट बनाने की पूरी तैयारी

पठान: मेकर्स ने अपनाई दृश्यम-2 जैसी स्ट्रैटजी, फिल्म को हिट बनाने की पूरी तैयारी

मुंबई: शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की ग्रैंड रिलीज़ से पहले मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक नई स्ट्रैटजी अपनाई है, जिससे फिल्म विवादों से दूर रहेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के रिलीज़ से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 19:20:44 IST

मुंबई: शाहरुख़ खान की बहुचर्चित फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की ग्रैंड रिलीज़ से पहले मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक नई स्ट्रैटजी अपनाई है, जिससे फिल्म विवादों से दूर रहेगी। कहा जा रहा है कि फिल्म के रिलीज़ से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम किसी भी तरह का इंटरव्यू नहीं देंगे। मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिए है ताकि वो विवादों से बच सके और उनकी फिल्म को कोई खतरा ना पहुंचे।

तरण आदर्श ने किया खुलासा

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया, ‘फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स सिर्फ सॉन्ग्स और ट्रेलर के आधार पर ही फिल्म का प्रमोशन करेंगे। पठान से पहले, अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2′ के मेकर्स ने भी यही किया था इसलिए, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम फिल्म की रिलीज तक मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे।’

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन ने फैंस का खूब दिल जीता। बता दें , दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

कब होगी मूवी रिलीज ?

दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव