Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान: रोमांटिक हीरो नहीं बनना चाहते थे शाहरुख खान, फिल्म की रिलीज़ से पहले किया खुलासा

पठान: रोमांटिक हीरो नहीं बनना चाहते थे शाहरुख खान, फिल्म की रिलीज़ से पहले किया खुलासा

मुंबई: पठान फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद सिनेमाघरों में एंट्री कर रहे हैं। जीरो के बाद शाहरुख खान फिल्म पठान से वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म पठान में शाहरुख खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आएँगे। वैसे तो शाहरुख रोमांस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वो कभी […]

Shahrukh Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 16:37:01 IST

मुंबई: पठान फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद सिनेमाघरों में एंट्री कर रहे हैं। जीरो के बाद शाहरुख खान फिल्म पठान से वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म पठान में शाहरुख खान धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आएँगे। वैसे तो शाहरुख रोमांस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वो कभी भी रोमांटिक हीरो नहीं बनना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद किंग खान ने किया है।

ये थी शाहरुख की इच्छा

यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान अपने 32 साल के फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख़ खान कहते हैं – करिअर की शुरुआत में मैं एक्शन हीरो बनने के चाह रखता है और मैं एक्शन हीरो ही बनना चाहता था। लेकिन मैं एक्शन हीरो बन नहीं पाया। हालाँकि मैं फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से भी बेहद प्यार करता हूँ। मैं राहुल और राज जैसे उन तमाम अच्छे लड़कों को पसंद करता हूँ। लेकिन फिर मैं सोचता था कि मैं एक अच्छा एक्शन हीरो हूँ। ऐसे में पठान के जरिए मेरा एक्शन हीरो बनने का सपना सच होने जा रहा है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

शाहरुख खान इतने सालों बाद बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। 25 जनवरी के दिन शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान को लेकर सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। शुरुआत होती है, आवाज के साथ जब कुछ लोग पठान के बारे में बात कर रहे होते हैं। इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन ने फैंस का खूब दिल जीता। बता दें , दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव