Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathaan x Tiger का शानदार टीजर आउट, फिर एक्शन करते नजर आए ShahRukh-Salman

Pathaan x Tiger का शानदार टीजर आउट, फिर एक्शन करते नजर आए ShahRukh-Salman

मुंबई: इस साल यशराज फिल्म्स की लेटेस्ट रिलीज एक्टर शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर बॉक्स-ऑफिस पर सफलता हासिल की. फिल्म पठान को इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट और सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म कहा जा रहा है. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने पठान […]

Pathaan x Tiger Theme Song
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2023 15:42:25 IST

मुंबई: इस साल यशराज फिल्म्स की लेटेस्ट रिलीज एक्टर शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर बॉक्स-ऑफिस पर सफलता हासिल की. फिल्म पठान को इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट और सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म कहा जा रहा है. वहीं अब फिल्म के मेकर्स ने पठान एक्स टाइगर (Pathaan x Tiger) का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान एक्शन खान नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

‘पठान’ में सालों बाद नजर आए थे किंग खान-भाईजान

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. वहीं इस फिल्म में सुपर जासूस ‘पठान’ और ‘टाइगर’ के तौर पर बड़े पर्दे पर सलमान और शाहरुख की शानदार रीयूनियन को देख थिएटर्स में दर्शकों ने जमकर सीटी बजाई.

‘पठान एक्स टाइगर’ का टीजर आउट

‘पठान’ के आइकॉनिक सीन में शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ एक्शन करते देखकर दर्शकों का क्रेज नजर आया था. वहीं इस साल की दिवाली के मौके पर ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर शाहरुख-सलमाम को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही कलाकारों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने में अभी कुछ समय बाकी है. बता दें विशाल-शेखर द्वारा कंपोज थीम सॉन्ग में शाहरुख खान और सलमान खान के फिल्म के खास सीन्स में से एक दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव