Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pathan controversy : शाहरुख़ की फिल्म पर बोलीं Salmaan की एक्स गर्लफ्रेंड- ‘मोट‍िवेट हो गई हूं…’

Pathan controversy : शाहरुख़ की फिल्म पर बोलीं Salmaan की एक्स गर्लफ्रेंड- ‘मोट‍िवेट हो गई हूं…’

नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं. […]

Somy ali on Pathaan controversy
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2022 17:37:49 IST

नई दिल्ली : पठान फिल्म पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा नेता हो या मंत्री फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर सभी लगातार हमलावर रहे हैं. विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर भी बढ़ रहा है. जिसपर कई धार्मिक संगठन आपत्ति जता रहे हैं. पठान फिल्म को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ है उसमें एक-एक कर सभी सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां अब शाहरुख़ और दीपिका की फिल्म पर चल रहे बवाल को लेकर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का बयान सामने आया है. उन्होंने फिल्म को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया है.

Inkhabar

Somy ali on Pathaan controversy

क्या बोलीं सोमी?

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अब शाहरुख और दीपिका के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने पठान के बवाली सॉन्ग बेशर्म रंग का सपोर्ट किया है और फिल्म को ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने बेशर्म रंग के पोस्टर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है. जिसमें वह लिखती हैं- इस फिल्म और गाने को देखने के लिए मुझसे इंतज़ार नहीं हो रहा है. गाने में दीपिका स्टनिंग लग रही हैं. वर्कआउट में और एफर्ट्स डालने के लिए दीपिका हमेशा मुझे मोट‍िवेट करती हैं. ”

ट्रोल्स को लताड़ा

ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए सोमी लिखती हैं- “उन बच्चों पर ध्यान दीजिए जिन्हें हर दिन यौन शोषण के लिए बेचा जा रहा है. महिलाएं एसिड अटैक और घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं और यंग लड़के-लड़कियां यौन और शारीरिक शोषण का शिकार हो रहे हैं. लोग भूख के कारण मर रहे हैं. रेप के आंकड़े बढ़ रहे हैं. आप इन सब चीज़ों पर ध्यान दें. आर्टिस्ट के पास क्रिएटिव लाइसेंस है.’

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?