Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पठान’ ने पहले दिन रचा इतिहास, साबित हुई शाहरुख के फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

‘पठान’ ने पहले दिन रचा इतिहास, साबित हुई शाहरुख के फ़िल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

मुंबई: फिल्मस्टार शाह रुख खान की पठान ने पहले दिन ही ओपनिंग रिकॉर्ड बना दिया है। यह फिल्म उनके फ़िल्मी करियर की पहले दिन की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली एक बड़ी फिल्म बताई जा रही है। फैंस और क्रिटिक्स को पसंद आई ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की ‘पठान’ सबसे बड़ी ओपनिंग […]

Pathan
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 13:33:16 IST

मुंबई: फिल्मस्टार शाह रुख खान की पठान ने पहले दिन ही ओपनिंग रिकॉर्ड बना दिया है। यह फिल्म उनके फ़िल्मी करियर की पहले दिन की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली एक बड़ी फिल्म बताई जा रही है।

फैंस और क्रिटिक्स को पसंद आई ‘पठान’

बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की ‘पठान’ सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। किंग खान के फिल्म की तारीफ़ हर जगह हो रही है। फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स भी ‘पठान’ की बेहद तारीफ करते दिख रहे हैं। अगर बात फिल्म के कलेक्शन की करे तो पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुकी है। फिल्म के पहले दिन के शो के बाद सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते नज़र आ रहे है। जिनमें सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ देखी गई है। पहले दिन फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आए वही दूसरी तरफ़ फिल्म के खिलाफ कई जगह विरोध भी देखे गए।

पठान मूवी का पहले दिन का कलेक्शन

सिद्धार्थ आनंद द्वारा बनी इस फिल्म का दर्शकों के बीच क्रेज देखा गया है जिसने एक नया इतिहास रच दिया है। सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन का आंकड़ा 52.50 करोड़ (अन्य भाषा समेत ) पार किया है। साथ ही साथ भारत में कुल कमाई लगभग 62 करोड़ रुपए के आकड़े को पार करने की खबर सामने आई है। अगर हम ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 25 तारीख को रिलीज हुई पठान ने केवल हिंदी भाषा में 45.37 फीसदी की ऑक्यूपेंसी सामने आई है। दर्शको की संख्या की बात करे तो रात के शो के आकड़े दिन से अधिक है। खबरों द्वारा यह भी बताया जा रहा है फिल्म ‘पठान’ ने 2017 में रिलीज़ ‘बाहुबली 2’ की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।