Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Patralekha’s Open Letter to Rajkumar Rao: ओपन लेटर में खुले राज, पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनके साथ शादी का फैसला

Patralekha’s Open Letter to Rajkumar Rao: ओपन लेटर में खुले राज, पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनके साथ शादी का फैसला

Patralekha's Open Letter to Rajkumar Rao: ओपन लेटर में गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने खोले राजकुमार राव के कई राज. पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनके साथ शादी का फैसला. कैसे एयरपोर्ट से घर तक दौड़ते हुए पत्रलेखा को देखने पहुंचे थे राजकुमार राव.

Rajkumar rao photo
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2019 16:15:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और पत्रलेखा के प्यार के किस्से इन दिनों हवाओं में हैं. जिन लोगों ने भी इनके प्यार को नजदीक से देखा और महसूस किया है वो इनके फैन हो गए हैं. वैलेंटाइन डे आने में अभी वक्त है पर राजकुमार राव को मिला है एक प्रेम- पत्र. जीहां प्रेम पत्र लिखने वाली हैं उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा.

 अपने पोस्ट में पत्रलेखा ने राजकुमार राव के लिए अपनी फिलिंग्स लिखी है. इस पोस्ट या कहे लव लेटर के हर शब्द बिल्कुल दिल से निकले हुए. शब्द ऐसे की कोई भी पढ़ने वाला ये कह उठे की काश वो भी राजकुमार राव होता या फिर उसकी भी कोई पत्रलेखा जैसी गर्लफ्रेंड होती. राजकुमार राव की ग्रलफ्रेंड पत्रलेखा अपने इस लव लेटर में लिखती हैं कि, जब पहली बार उन्होंने  राजकुमार राव को फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था, उनके मन में राजकुमार राव की छवि बिल्कुल खराब हो गई थी. पत्रलेखा ने आगे लिखा है कि राजकुमार राव ने पहली बार एक एड फिल्म में उन्हें देखा था, और तभी उन्होंने सोच लिया कि वो पत्रलेखा से ही शादी करेंगे.

पत्रलेखा और राजकुमार राव पिछले 8 सालों से साथ हैं. राजकुमार राव खुलकर अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के बारे में बातें करते हैं. एक्टर राजकुमार राव हलांकि पत्रलेखा से अपनी शादी की बात पर कहते हैं कि अभी उन दोनों की शादी उनके काम से हो रखी है. इस समय दोनों अपने- अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं इसलिए शादी के बारें में नहीं सोच सकते हैं. आपको बता दें पत्रलेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सिटी लाइट्स से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव ही थे.

ELKDTAL Song Ishq Mitha Poster: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में शादी के गाने इश्क मिठा पर पापा अनिल कपूर के साथ झूमेंगी सोनम कपूर

ELKDTAL Good Morning Song Video: राजकुमार राव ने गुड मॉर्निंग सॉन्ग गाकर अनिल कपूर से लेकर सोनम कपूर को नींद से जगाया

https://www.instagram.com/p/BtAqtcpBV4Y/

Tags