Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

Pawan Singh Song नई दिल्ली: पवन सिंह का ‘एहि खातिर आरा अईले’ नया गाना रिलीज़ हो गया है। जिसे पवन सिंह और अनुपमा यादव ने मिलकर गया है। इस गाने को माँ अम्मा फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ किया गया है। पवन सिंह इस समय खेसारी लाल यादव के साथ चल रहे झगड़े को लेकर […]

Pawan Singh
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2021 12:31:49 IST

Pawan Singh Song

नई दिल्ली: पवन सिंह का ‘एहि खातिर आरा अईले’ नया गाना रिलीज़ हो गया है। जिसे पवन सिंह और अनुपमा यादव ने मिलकर गया है। इस गाने को माँ अम्मा फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ किया गया है। पवन सिंह इस समय खेसारी लाल यादव के साथ चल रहे झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं.

पवन सिंह के नये गाने की फैंस ने की तारीफ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की बहुत बड़ी फैन फ़ॉलोइंग है. इन्होंने (पवन सिंह) एक सिंगर के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था, बाद में बतौर एक्टर के रूप में फिल्मों में भी काम किया। इनकी काफी फ़िल्में सुपरहिट भी रहीं। पवन सिंह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल है. हाल ही में पवन सिंह का नया गाना रिलीज़ हो गया है। रिलीज़ होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने इस गाने को देखने के बाद जमकर तारीफ की। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गाने की लोकप्रियता को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस ने इस गाने को खूब पसंद किया है। यह गाना एक प्रेमिका पर आधारित बना है।

इस वजह से पवन सिंह सुर्ख़ियों में हैं

कुछ दिन पहले पवन सिंह एक प्रोग्राम में पहुंचे थे। जहाँ पर उन्होंने खेसारी लाल यादव के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। बाद में खेसारी लाल यादव लाइव आ कर पवन सिंह के बारे में खूब बोले थे. उसके बाद दोनों लाइव आकर एक दूसरे पर वार करने लगे जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह भी कूंदीं और अपनी अपनी बातें रखीं, माना जा रहा है कि दोनों के बीच लड़ाई अक्षरा सिंह को लेकर हुई. अक्षरा सिंह और पवन सिंह में बुल्कुल नहीं पटती, इसी बीच खेसारी व अक्षरा का गाना पानी-पानी हिट हुआ और एक फिल्म में भी आ रही है.

यह भी पढ़ें : 

Shilpa Shetty Appeals for Sister: शिल्पा शेट्टी ने एयरपोर्ट पर खड़े होकर बहन शमिता शेट्टी के लिए की वोट की अपील

UP Vidhan Sabha Election 2022: यूपी विधान सभा चुनाव 2022, बरेली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी का भव्य रोड शो शुक्रवार को