Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लॉलीपॉप लागेलू गायक और भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह ने की ज्योति सिंह से दूसरी शादी

लॉलीपॉप लागेलू गायक और भोजपूरी सुपरस्टार पवन सिंह ने की ज्योति सिंह से दूसरी शादी

भोजपूरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार की शाम बलिया में ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह की शादी हुई. शादी का समारोह बलिया के होटल में किया गया. पवन सिंह ने हाल ही में बीजेपी पार्टी में शामिल हुए है.

pawan singh tie the knot with ballia girl jyoti singh
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2018 09:54:29 IST

बलिया. भोजपूरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार की शाम बलिया में ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह की शादी हुई. शादी का समारोह बलिया के होटल में किया गया. पवन सिंह और ज्योति सिंह ने पहले कोर्ट में शादी की उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से शादी की है.

पवन सिंह भोजपूरी फिल्मों में एक्ट्रर और सिंगर है. उनका गाना लॉली पॉप लागे लु खाना सुपरहिट है. आज भी इस गाने की पॉपुलैरिटी कम नही हुई है. पवन सिंह की शादी में बेहद करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. ज्योति सिंह और पवन सिंह के परिवार के साथ अच्छे रिश्ते है जिसके कारण दोनों का विवाह हुआ है. ज्योति सिंह अपनी ग्रेजुएशन कर रही है. 

यूपी बिहार में पवन सिंह की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है खासकर युवा पवन सिंह को काफी पसंद करते है. उनकी एक झलक पाने के लेए बेताब रहते है. इतना ही नहीं शादी समारोह के पास उनके फैंस उनकी झलक पाने के लिए पहुंच गए थे. पुलिस बल द्वारा लोगों को वहां से हटाया गया. पवन सिंह ने हाल ही में बीजेपी पार्टी में शामिल हुए है.

पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा जिले से हैं. पवन की यह दूसरी शादी है. पवन सिंह भोजपूरी फिल्मों और कई एल्बम में काम कर चुके है. सुत्रों के अनुसार पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने आत्महत्या की थी. पत्नी की मौत के बाद से पवन सिंह के अफेयर की खबरे काफी सुर्खियों में थी.

महेश भट्ट की फिल्म सारांश ने बचाया अनुपम खेर का डूबता करियर, ऐसे कमाई बेशुमार शोहरत

एकता कपूर के हिट सीरियल कसौटी जिंदगी की में श्वेता तिवारी नहीं ब्लकि ये एक्ट्रेस होंगी लीड रोल में !

करनजीत कौर वोहरा से बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी की बायोपिक में जानें उनकी जिंदगी के कई राज

Tags