Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • PETA ने बिग बॉस 18 शो पर लिया कड़ा एक्शन, मेकर्स को भेजा नोटिस

PETA ने बिग बॉस 18 शो पर लिया कड़ा एक्शन, मेकर्स को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें एक बार फिर सलमान खान ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस सीजन में 18 कंटेस्टेंट शामिल किए गए हैं, लेकिन शो में एक अनोखी चीज़ यानी एक गधा भी देखा जा रहा है, जिसे “गधराज” के नाम से घर के अंदर […]

Bigg Boss 18, PETA Sent Legal Notice to Makers, Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2024 20:23:26 IST

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें एक बार फिर सलमान खान ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस सीजन में 18 कंटेस्टेंट शामिल किए गए हैं, लेकिन शो में एक अनोखी चीज़ यानी एक गधा भी देखा जा रहा है, जिसे “गधराज” के नाम से घर के अंदर भेजा गया किया गया। वहीं इस गधे के शो में शामिल होने के कारण मेकर्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है.

PETA ने भेजा लीगल नोटिस

बता दें पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (PETA) ने शो के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में PETA ने सलमान खान से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें, जिसके चलते संगठन ने गधे को शो से हटाने की भी मांग की है। PETA का कहना है कि इस तरह के शो में जानवरों का उपयोग अनैतिक है और इससे उनके अधिकारों का उल्लंघन होता है।

Bigg Boss 18 Donkey

कौन होंगे टॉप 5?

बिग बॉस का यह सीजन हमेशा की तरह विवादों के साथ शुरू हुआ है। हालांकि इस बार शो में कई मशहूर कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रही है। वहीं हर बार की तरह, इस बार भी केवल एक ही विजेता बनेगा, लेकिन खेल के नियमों के अनुसार, कुछ पैसे कटते हैं और फिनाले से पहले टॉप 5 के सितारे कुछ ना कुछ पैसे लेकर शो छोड़ जाते हैं।

इस बार किसे मिलेंगे 50 लाख

इस बार शो की प्राइज मनी 50 लाख रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि यह राशि कभी-कभी टास्क के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। पहले भी देखा गया है कि कई कंटेस्टेंट शो के बीच में ही पैसे लेकर निकल जाते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले 105 दिनों में कौन विजेता बनता है और किसके सिर पर यह ट्रॉफी सजती है। वहीं टॉप के पीछे का क्या राज है वो समय के साथ ही सामने आएगा।

ये भी पढ़ें:  ऐश्वर्या की कुंडली में था मंगल दोष, अमिताभ बच्चन की जान पर क्यों मंडराया खतरा?