Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुलिस को अभी तक नहीं मिला सैफ अली खान का हमलावर, नशेड़ियों पर आजमा रही डंडे

पुलिस को अभी तक नहीं मिला सैफ अली खान का हमलावर, नशेड़ियों पर आजमा रही डंडे

पुलिस हवा में तीर मारने के लिए नशेडियों को डंडे मार रही है। पुलिस को लगता है शायद हमलावर इन लोगों में से कोई हो। सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर कहां है, यह अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है।

Saif Ali khan Attack
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 10:18:33 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की मुंबई पुलिस की जांच जारी है। सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर कहां है, यह अभी भी मिस्ट्री बनी हुई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की कुल 35 टीमें काम कर रही हैं। इनमें क्राइम ब्रांच की 15 टीमें हैं, जबकि मुंबई पुलिस की 20 टीमें मामले को सुलझाने में लगी हुई हैं। सैफ पर हुए हमले को 55 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन देश की सबसे सक्षम मानी जाने वाली मुंबई पुलिस अभी भी हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस कुछ लोगों पर डंडे बरसा रही है।

हवा में तीर मार रही पुलिस

पुलिस हवा में तीर मारने के लिए नशेडियों को डंडे मार रही है। पुलिस को लगता है शायद हमलावर इन लोगों में से कोई हो। सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी कहां से आया था? घटना को अंजाम देने के बाद वह कहां गायब हो गया? क्या आरोपी को सैफ के किसी कर्मचारी का सहयोग मिला था? इस मामले में ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को अभी भी तलाशने हैं।

CCTV फुटेज होने के बाद भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

सैफ अली खान पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। इस फुटेज में हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फुटेज में उसका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है लेकिन इसके बावजूद मुंबई पुलिस अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, शुक्रवार को पुलिस ने हमलावर से मिलते-जुलते चेहरे वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया था, लेकिन शाम होते-होते पुलिस ने साफ कर दिया कि हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान केस से कोई लेना-देना नहीं है। अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या मुंबई पुलिस सिर्फ हवा में तीर चला रही है। और क्या हमलावर मुंबई छोड़कर भाग गया है?

ये भी पढ़ेंः- भीषण ठंड ने बदली ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की जगह, 40 साल बाद यहां होगा कार्यक्रम