Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुलिस ने बुक माय शो के CEO को भेजा दूसरा समन, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों पर बड़ा विवाद

पुलिस ने बुक माय शो के CEO को भेजा दूसरा समन, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों पर बड़ा विवाद

नई दिल्ली: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट टिकटों पर विवाद के बीच बुक माई शो के लिए मुसीबतें जारी हैं. पुलिस की आर्थिक कार्यालय विंग ने बुक माई शो के सीईओ और टेक्निकल हेड को दोबारा तलब किया है. बिग ट्री एंटरटेनमेंट, जो बुक माई शो की मूल कंपनी है, इसके CEO आशीष हेमरजानी हैं और कोल्डप्ले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 12:18:38 IST

नई दिल्ली: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट टिकटों पर विवाद के बीच बुक माई शो के लिए मुसीबतें जारी हैं. पुलिस की आर्थिक कार्यालय विंग ने बुक माई शो के सीईओ और टेक्निकल हेड को दोबारा तलब किया है. बिग ट्री एंटरटेनमेंट, जो बुक माई शो की मूल कंपनी है, इसके CEO आशीष हेमरजानी हैं और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से जुड़े मामले में उन्हें यह दूसरा समन मिला है. मुंबई पुलिस की EOW ने बुक माई शो के CEO और टेक्निकल हेड को फिर से तलब किया है. ये समन कल भेजा गया है और आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

CEO आशीष को पुलिस का समन

मेक माई शो के CEOआशीष हेमरजानी ने पुलिस नोटिस का जवाब नहीं दिया और उन्हें दो नोटिस भेजे गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशीष ने न तो अपने वकीलों के जरिए और न ही किसी प्रतिनिधि के जरिए जवाब दिया है. पुलिस दोबारा समन भेजेगी. जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी. आशीष हेमरजानी को आखिरी बार 27 सितंबर को पेश होने के लिए समन मिला था, लेकिन यह बड़ा सवाल है कि दोनों लोग आज पूछताछ के लिए पेश होंगे. पुलिस का कहना है कि दोनों लोग पुलिस के संपर्क में नहीं हैं.

नोटिस का जवाब नहीं – मुंबई पुलिस

मेक माई शो के CEO आशीष हेमरजानी ने पुलिस के दोनों नोटिस का जवाब नहीं दिया और उन्हें दो समन जारी किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशीष ने न तो अपने वकीलों के जरिए और न ही किसी प्रतिनिधि के जरिए जवाब दिया है. पुलिस दोबारा समन भेजेगी. जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी.

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों पर विवाद

अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही इस कॉन्सर्ट के टिकट बुक माई शो पर खुले, उनकी कीमत लाखों में पहुंच गई और मामला खूब चर्चा में रहा. कोल्डप्ले एक रॉक और पॉप बैंड है जिसके दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं।

Also read…

झूठा तलाक! IIFA अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या-आराध्या पर प्यार लुटाते नजर आए अभिषेक बच्चन, वीडियो वायरल