Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ponniyin Selvan: 100 में देख सकते हैं फिल्म, मणिरत्नम का क्या है कहना ?

Ponniyin Selvan: 100 में देख सकते हैं फिल्म, मणिरत्नम का क्या है कहना ?

मुंबई: Ponniyin Selvan: पोन्नियन सेल्वन का नाम इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जी हाँ! फिल्म की तमिल और तेलुगु एडवांस बुकिंग 25 सितंबर से शुरू हुई […]

ps-1
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 16:04:46 IST

मुंबई: Ponniyin Selvan: पोन्नियन सेल्वन का नाम इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। जी हाँ! फिल्म की तमिल और तेलुगु एडवांस बुकिंग 25 सितंबर से शुरू हुई है। रविवार को बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही फिल्म ने 1 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए हैं। पहले दिन की बुकिंग में ही फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल हैं। है। वहीं अब दर्शक इस फिल्म को केवल 100 में देख सकते हैं।

100 रुपए में मिल सकते हैं पोन्नियन सेल्वन के टिकट

फिल्म की रिलीज से पहले मणिरत्नम को मुंबई में देखा गया। यहां मणिरत्नम फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि मल्टीप्लेक्सेस के मालिकों से जरुरी बात करने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मणिरत्नम ने उनसे कहा है कि वो अपने थिएटर्स में फिल्म की टिकट को 100 रुपए में बेचना चाहते हैं। अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि मणिरत्नम की इस बात को मल्टीप्लेक्सेस के मालिकों ने माना या नहीं। वहीं कहा जा रहा है कि मणिरत्नम की इस रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल गई, लेकिन अभी तक इस बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

फिल्म का क्रेज

पोन्नियन सेलवन 1 और 2 ऐतिहासिक साहित्यकार कल्की की नोवल पर आधारित है। यह एक हिस्टोरिकल फिल्म है, इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इंटरनेशनल मार्केट में पोन्नियन सेलवन का अच्छा खासा क्रेज नजर आ रहा है। बुकिंग शुरू होते ही केवल यूएस में फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में तो साफ़ है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

फिल्म का बजट- 500 करोड़

खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो राइट्स ही करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

 

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है