Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पोन्नियिन सेलवन का नया गाना रिलीज, एक बार तो जरूर सुनें ये सॉन्ग

पोन्नियिन सेलवन का नया गाना रिलीज, एक बार तो जरूर सुनें ये सॉन्ग

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया।तमिल नाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो गया […]

Ponniyin Selvan
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 18:22:30 IST

मुंबई: निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन अपने टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया।तमिल नाडु के चोल राजवंश पर आधारित इस फिल्म को लेकर नार्थ में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बाहुबली के हिट होने के बाद से ही हिंदी बेल्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा बनना शुरू हो गया था। इस साल पहले ही आरआरआर और केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी हैं और अब पोन्नियिन सेलवन भी लाइन में आ गई है। फिल्म के शानदार वीएफएक्स और विजुअल पहले ही लोगों पर अपना जादू चला दिया है। इन सब में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को काफी पसंद किया गया है। लेकिन अब फ़िल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

रिलीज हुआ पहला गाना

ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर पोन्नियिन सेल्वन का पहला और नया गाना चोला-चोला को अब आप सुन सकते हैं। जी हाँ! आज ये गाना रिलीज हो गया है। इस गाने के हिंदी वर्जन को विशाल मिश्रा और स्वागत राठौड़ ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया है।

टीजर है जबरदस्त

फिल्म के टीजर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कमाल की होने वाली है। ‘पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर काफी आलीशान नजर आता है। इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महल नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप इस टीजर में देख सकते हैं। ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है ये बात इसके टीजर से साफ़ जाहिर होती है।

फिल्म का बजट- 500 करोड़

खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ है। खबर तो ये भी है कि इस फिल्म के केवल ऑडियो राइट्स ही करीब 24 करोड़ में टिप्स कंपनी को बेचे गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 30 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

 

UP: लड़की को निर्वस्त्र पीटने के मामले में ओपी राजभर का शर्मनाक बयान, कहा- ऐसी घटनाएं तो….

हॉस्टल खाली कराने पर मचा बवाल, दो गुटों में मारपीट के बाद कार्रवाई