Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ponniyin Selvan1 Trailer: 500 करोड़ की फिल्म का ट्रेलर है कंफ्यूज़िंग, कहानी में नहीं जमीं ऐश्वर्या

Ponniyin Selvan1 Trailer: 500 करोड़ की फिल्म का ट्रेलर है कंफ्यूज़िंग, कहानी में नहीं जमीं ऐश्वर्या

नई दिल्ली : पैन इंडियन फिल्म Ponniyin Selvan पार्ट 1 का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों का भी मिक्स रिव्यु देखने को मिल रहा है. जहां ट्रेलर में ताकतवर चोल साम्राज्य की कहानी दिखाई दे रही है. लेकिन 500 करोड़ में बनाई गई इस मेगा बजट फिल्म की […]

ponniyin-selvan-part-1-trailer-review-aishwarya-rai
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2022 16:11:18 IST

नई दिल्ली : पैन इंडियन फिल्म Ponniyin Selvan पार्ट 1 का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों का भी मिक्स रिव्यु देखने को मिल रहा है. जहां ट्रेलर में ताकतवर चोल साम्राज्य की कहानी दिखाई दे रही है. लेकिन 500 करोड़ में बनाई गई इस मेगा बजट फिल्म की कहानी ने ट्रेलर में ही काफी घुमा दिया है. क्या है इस ट्रेलर में आइए समझने की कोशिश करते हैं.

ट्रेलर ने किया निराश

नाम बड़े दर्शन छोटे, PS-1 के ट्रेलर को देख कर ये बात सटीक साबित होती है. जहां बड़े स्टारकास्ट, डायरेक्टर, बड़े बजट के साथ बनाई गई फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ का ट्रेलर काफी निराश करने वाला है. जहां इस फिल्म को लेकर जितनी हाइप बनी थी उसके अनुसार फिल्म का ट्रेलर नज़र नहीं आ रहा है. अगर आप चोल साम्राज्य का थोड़ा बहुत भी इतिहास जानते होंगे तो आप फिल्म के मुख्य किरदारों से वाकिफ हो जाएंगे. ऐसे में तो आप ट्रेलर को समझ सकते हैं लेकिन अगर आप इसका इतिहास नहीं जानते तो ये ट्रेलर आपके सिर के ऊपर से जाएगा. कौन क्या है, कहानी क्या है, कुछ भी आपको साफ नज़र नहीं आएगा.

नहीं जम पाई अनिल कपूर की आवाज़

किरदारों के इंट्रोडक्शन और कहानी के ब्रीफ देने में ट्रेलर काफी मिक्स मैच दिखाई देता है. इसमें ना कहानी साफ हुई है और ना ही किरदार. 3.23 मिनट के इस ट्रेलर ने दर्शकों को एक्साइटेड की जगह पर कंफ्यूज कर दिया है. हालांकि ट्रेलर में बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. म्यूजिक के उस्ताद एआर रहमान ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ में अपना जादू तो भरा है. हालांकि फिल्म के हिंदी ट्रेलर की डबिंग बेहद खराब है, जैसे तृषा के लिए की गई डबिंग मैच नही हो रही है. कमाल की बात ये है कि फिल्म को हिंदी में अनिल कपूर ने कहानी का नैरेशन दिया है. अनिल कपूर का झकास स्टाइल यहां पर भारी पड़ रहा है. उनकी आवाज़ आपको मूड खराब कर देगी.

 

कैसा है नंदिनी-ऐश्वर्या का किरदार?

फिल्म की एक हाइलाइट ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. फिल्म में वह बतौर नंदिनी नज़र आने वाली हैं. ट्रेलर से साफ़ है कि ऐश्वर्या का किरदार नकारात्मक होगा लुक पोस्टर के बाद ट्रेलर में वे खास इंप्रेसिव नहीं लगी हैं. उनकी खूबसूरती को छोड़ कर बाकी सभी चीज़ों ने निराश किया है.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज