Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने आलिया की सफलता का राज खोला, बोलीं- ‘पिता की इन आदतों…

Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने आलिया की सफलता का राज खोला, बोलीं- ‘पिता की इन आदतों…

नई दिल्लीः पूजा भट्ट पिछले दिनों सलमान खान के जरिए होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आई थी। इस शो में पूजा ने अपने बॉसी रवैये से खूब चर्चाएं बटोरीं। असल जिंदगी में भी पूजा बेबाकी के साथ अपना पक्ष रखती नजर आती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री अपने असफल […]

Pooja Bhatt: पूजा भट्ट ने आलिया की सफलता का राज खोला, बोलीं- 'पिता की इन आदतों...
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 17:41:41 IST

नई दिल्लीः पूजा भट्ट पिछले दिनों सलमान खान के जरिए होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आई थी। इस शो में पूजा ने अपने बॉसी रवैये से खूब चर्चाएं बटोरीं। असल जिंदगी में भी पूजा बेबाकी के साथ अपना पक्ष रखती नजर आती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री अपने असफल शादी पर खुलकर बात की है।

महेश भट्ट से विरासत में मिली एक खूबी

पूजा भट्ट ने हाल ही में, अपने पिता महेश भट्ट से विरासत में मिली एक खूबी के बारे में बात जाहिर की, जो आलिया भट्ट में नहीं है। पूजा ने कहा, ‘मैं बेबाकी से अपना पक्ष रखने के बाद लोगों को यह कहने नहीं दे सकती कि यह बहुत साहसी काम था। आपने इस बारे में बात की। मैं कभी इसका श्रेय नहीं ले सकती। यह मेरा स्वभाव है। जब मैं किसी महिला के लिए बोलती हूं, तो मैं अपने लिए बोलती हूं। मैं किसी कारण के लिए बोलती हूं, तो मैं अपने लिए बोलती हूं।’

आलिया के सफल होने की वजह

उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसी खूबी है जो आलिया भट्ट में नहीं है। यह कुछ ऐसा है जो मुझे अपने पिता से विरासत में मिला है। यह कुछ ऐसा है कि भगवान का शुक्र है कि मेरी बहन आलिया में नहीं है क्योंकि यही कारण है कि वह इतनी सफल है। वह जानती हैं कि क्या साझा करना है, क्या साझा नहीं करना है। लोगों के सामने कौन से पक्ष रखने हैं और कौन से नहीं।

अपनी असफल शादी पर बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मुझे अनुभूति है कि समाज ने मेरे लिए जो बॉक्स निर्धारित किया है, उस पर टिक करते-करते मैंने खुद को खो दिया है। मुझे यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मैं एक ऐसी शादी में फंस गई थी, जो मेरे लिए काम नहीं कर रही थी। मैंने अपनी पहचान खो दी थी। मैं भूल गई थी कि मेरा वजूद क्या था।’

यह भी पढ़ें – http://Tiger 3: ‘टाइगर 3’ की रिलीज से पहले हुआ नया खुलासा, फैंस के लिए खुशखबरी, बढ़ाया गया फिल्म का रनटाइम