Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pooja Hegde ने मुंबई में इतने करोड़ की कीमत में, समुद्र के सामने शानदार घर खरीदा

Pooja Hegde ने मुंबई में इतने करोड़ की कीमत में, समुद्र के सामने शानदार घर खरीदा

मुंबई: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म देवा में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने मुंबई में 45 करोड़ ₹ का एक नया घर खरीदा है. ये घर समुद्र के सामने है जो कि मुंबई के बांद्रा इलाके में है. पूजा ने समुद्र के सामने नया घर खरीदा […]

Pooja Hegde ने मुंबई में इतने करोड़ की कीमत में, समुद्र के सामने शानदार घर खरीदा
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2024 17:57:17 IST

मुंबई: एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म देवा में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने मुंबई में 45 करोड़ ₹ का एक नया घर खरीदा है. ये घर समुद्र के सामने है जो कि मुंबई के बांद्रा इलाके में है.

पूजा ने समुद्र के सामने नया घर खरीदा

पूजा ने समुद्र के सामने एक घर खरीदा है. जिसमें 4,000 वर्ग फुट रहने की जगह है. मुंबई के बांद्रा में उनके नए घर की कीमत 45 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार यह भव्य निवास न केवल समुद्र के सामने स्थित है बल्कि यहां से सुंदर दृश्य दिखता है और यह मुंबई के केंद्र में स्थित आराम और सुंदरता का संगम भी है. हां लेकिन एक्ट्रेस के तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. पूजा हेगड़े के करीबी एक सूत्र ने कहा है कि यह हवेली उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं का प्रमाण है. इसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और अटूट समर्पण के साथ सपने सच होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)


पूजा हेगड़े के आने वाले प्रोजेक्ट्स

पूजा ने तमिल सुपरहीरो फिल्म मुगामुडी से एक्टिंग की शुरुआत की. उनका पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट ऋतिक रोशन के साथ आशुतोष गोवारिकर की मोहनजो दारो थी. बाद में उन्होंने अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, रणवीर सिंह की सर्कस और सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्टिंग किया.

उन्होंने अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर, विजय और चिरंजीवी जैसे साउथ सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है. एक्ट्रेस वर्तमान में शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर देवा की शूटिंग कर रहे हैं. पूजा हेगड़े, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सनकी में अहान शेट्टी के साथ भी एक्टिंग करेंगी.