Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पूनम पांडेय का Ex-हसबैंड शराब पीकर करता था ये सलूक, पूनम ने खुद किया खुलासा

पूनम पांडेय का Ex-हसबैंड शराब पीकर करता था ये सलूक, पूनम ने खुद किया खुलासा

मनोरंजन नई दिल्ली: कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ से पूनम पांडेय आजकल काफी चर्चो में रहने लगी है. इसी शो के दौरान पूनम ने अपनी मैरिज लाइफ से जुड़े कई बाते शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनका एक्स-हस्बैंड काफी टॉक्सिक था. वो उसके साथ एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर […]

पूनम पांडेय का Ex-हसबैंड शराब पीकर करता था ये सलूक, पूनम ने खुद किया खुलासा
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2022 17:06:33 IST

मनोरंजन

नई दिल्ली: कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ से पूनम पांडेय आजकल काफी चर्चो में रहने लगी है. इसी शो के दौरान पूनम ने अपनी मैरिज लाइफ से जुड़े कई बाते शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनका एक्स-हस्बैंड काफी टॉक्सिक था. वो उसके साथ एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी.

Inkhabar

उनका एक्स-हस्बैंड उन्हें काफी टॉर्चर करता था. पूनम पांडेय आय दिन खुद से जुड़े विवादों के बारे में नए-नए चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. उनका एक्स रात रात को शराब पीकर घर आता था और इस तरीके से मरता था कि वो….

‘लॉकअप’ शो के एक एपिसोड में जब पूनम से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया…. जब वो अपने एक्स के साथ थी तो उनके बीच किस तरीके का रिलेशनशिप था. तो इस पर पूनम पांडेय ने बताया कि उसका एक्स उसे बहुत मारा करता था. इन कारणों से उसे ब्रेन हैमरेज हो गया था. सैम ने उसका दिल तोड़ दिया।

उन्होंने ये भी कहा, कि उनके पास किसी चीज़ की कमी की कमी नहीं है. मंजिला घर, प्राइवेट गार्डन, प्राइवेट टेरेस सब कुछ तो है उनके पास फिर वो ये सब क्यों सहे?

एक्ट्रेस को उसकी मर्ज़ी से घर में भी रहने की इज़ाज़त नहीं थी. चाहे वो गार्डन एरिया में कुछ वक़्त अकेले बिताने की बात हो या अपने डॉगी के साथ प्यार करने की या फिर खुद का फ़ोन इस्तेमाल करने की, उसे सब कुछ करने की मनाही थी.

Inkhabar

KV ने ये सब जानकर ये कहा….

करणवीर ने पूनम से पूछा की ये सब कब से चल रहा था तो इस पर पूनम ने बताया की 4 साल तक वो साथ थी और इस उम्मीद में थी कि सब ठीक हो जायेगा।

पिटने से हुई थी ब्रेन में दिक्कत

उन्होंने बताया कि उनका पति किस तरीके से उन्हें बार बार एक ही जगह पर मारा करता था. पूनम अपने गम को दुनिया से छुपा कर रखती थी और बनावटी हँसी के सहारे जीना पड़ता था. पूनम ने आगे बताया कि उनका हस्बैंड रात से लेकर सुबह तक शराब पीता था और मारपीट करता था.

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना