Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant : गरीब पेंटर ने मांगी राखी सावंत से पेंटिंग तो एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा की जीत रहीं हैं इंटरनेट पर दिल

Rakhi Sawant : गरीब पेंटर ने मांगी राखी सावंत से पेंटिंग तो एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा की जीत रहीं हैं इंटरनेट पर दिल

Rakhi Sawant नई दिल्ली, Rakhi Sawant राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है. लेकिन अपने निजी जीवन में वह जिस तरह लोगों के साथ पेश आती हैं उसे देख हम कह सकते हैं की राखी सचमुच की रानी हैं. पिछले दिनों एक गरीब पेंटर के साथ उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया उसे देख […]

Rakhi Sawant
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 21:26:31 IST

Rakhi Sawant

नई दिल्ली, Rakhi Sawant राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है. लेकिन अपने निजी जीवन में वह जिस तरह लोगों के साथ पेश आती हैं उसे देख हम कह सकते हैं की राखी सचमुच की रानी हैं. पिछले दिनों एक गरीब पेंटर के साथ उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया उसे देख अब पूरा इंटरनेट उनकी सराहना कर रहा है.

गरीब पेंटर ने सेल्फी के लिए मांगी इज़ाज़त

पिछले दिनों राखी मुंबई के बाहरी इलाके में स्पॉट हुई थीं. तभी उनके पास दीवार पेंट करने वाला एक पेंटर आता है जो उनसे सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करने लगता है. इसके बाद अभिनेत्री ने जो किया उसे सुन आपका भी दिल उनपर आ जाएगा. पहले तो राखी उस गरीब पेंटर का हाल पूछती हैं उसके बाद उससे खराब ढंग से रहने के बारे में पूछती हैं. इतना करने पर राखी उसके साथ सेल्फी भी लेती है. उनका ये व्यवहार देख कर अब इंटरनेट पर उनकी बहुत सराहना की जा रही है.

वीडियो हो रहा है धड़ल्ले से वायरल

गरीब के साथ का ये वीडियो अब काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी बहुत ही आम अंदाज़ में गरीब पेंटर के कन्धों पर हाथ रख कर फोटो क्लिक करवा रहीं हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो राखी आने वाले समय में सलमान खान के साथ काम करती नज़र आएंगी. इन दिनों सलमान भी उनपर काफी मेहरबान होते नज़र आ रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म में राखी एक गाना भी करने जा रहीं हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार