Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कही ये बात, बोले- उसकी अधूरी ख्वाहिशें…

प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कही ये बात, बोले- उसकी अधूरी ख्वाहिशें…

नई दिल्ली : हाल ही में फिल्म ख्वाबों का झमेला प्रमोशन में प्रतीक बब्बर ने सिंह राजपूत के बारे में बात की है। प्रतीक बब्बर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। सुशांत मुख्य भूमिका में थे, जबकि प्रतीक ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया था। हाल ही […]

Prateik Babbar said this about Sushant Singh Rajput-inkhabr
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2024 22:31:16 IST

नई दिल्ली : हाल ही में फिल्म ख्वाबों का झमेला प्रमोशन में प्रतीक बब्बर ने सिंह राजपूत के बारे में बात की है। प्रतीक बब्बर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में काम किया था। सुशांत मुख्य भूमिका में थे, जबकि प्रतीक ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सेट पर प्रतीक के साथ वक्त बिताने के बारे में बात करते हुए अपनी अधूरी ख्वाहिश के बारे में बताया।

 

लीजेंड सुशांत सिंह राजपूत

इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत को लीजेंड बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उन्हें याद करते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं कभी उनके बहुत करीब नहीं रहा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि उनका औरा बहुत बड़ा था, जब भी वह काम के दौरान मेरे पास होते थे। वो बहुत यूनिक था । वह एक्सट्रीम यूनिक था और दिल भी यूनिक था ।

कभी नहीं भूलूंगा

एक्टर ने आगे कहा, वह थोड़े अलग था । मैं कभी नहीं भूलूंगा। हम बास्केटबॉल सीन का इंतजार कर रहे थे। हम बास्केटबॉल हूप के नीचे बैठे थे, गेंद से खेल रहे थे। उन्होंने अचानक मुझसे कहा, दोस्त मैं अंटार्कटिका जा रहा हूं। जब मैंने उससे पूछा- हाँ? तो उसने कहा- मैं अंटार्कटिका जा रहा हूँ, मुझे अकेले ही जाना है। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि वह ऐसा सोचता था। वहीं बैठे-बैठे उसने तय कर लिया कि उसे अंटार्कटिका जाना है।

50 में से 13 सपने हुए थे पूरे

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या कर ली थी। जांच के दौरान उनके पास एक डायरी मिली थी, जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा सूची लिखी थी। उस सूची में करीब 50 ऐसे काम थे, जिन्हें पूरा करने का सपना एक्टर देखा करते थे। इसमें यात्रा, अंतरिक्ष और युवाओं के लिए नए बिजनेस आइडिया से जुड़ी कंपनी शुरू करने जैसे कई बिंदु थे।

अफसोस की बात यह है कि सुशांत उनमें से सिर्फ 13 सपने ही पूरे कर पाए। आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर की फिल्म ख्वाबों का झमेला 6 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म में उनके साथ सयानी गुप्ता और कुबरा सैत अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें :-

शादी से पहले किसी के साथ सो गई ये हीरोइन, 17 साल बड़े एक्टर से की शादी, उसने भी दे दिया धोखा

PoK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरे रद्द, ICC का आदेश