Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर-आलिया सेरेमनी : रस्मों में शामिल होने पहुंचे सभी रिश्तेदार, मां-बहन और बुआ

रणबीर-आलिया सेरेमनी : रस्मों में शामिल होने पहुंचे सभी रिश्तेदार, मां-बहन और बुआ

रणबीर-आलिया सेरेमनी मुंबई, पूरा बॉलीवुड जिसकी गॉसिप कर रहा है अब वो कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. जी हां! रणबीर और आलिया की शादी अब और नजदीक आ चुकी है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. आज इस ग्रैंड वेडिंग की प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी हैं. संबंधित […]

रणबीर-आलिया सेरेमनी : रस्मों में शामिल होने पहुंचे सभी रिश्तेदार, मां-बहन और बुआ
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2022 16:08:10 IST

रणबीर-आलिया सेरेमनी

मुंबई, पूरा बॉलीवुड जिसकी गॉसिप कर रहा है अब वो कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. जी हां! रणबीर और आलिया की शादी अब और नजदीक आ चुकी है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था. आज इस ग्रैंड वेडिंग की प्री-वेडिंग रस्में शुरू हो चुकी हैं.

Inkhabar

शादी से पहले शुरू हुई पूजा

शादी की रस्मों से पहले आलिया और रणबीर की नयी ज़िन्दगी को देखते हुए उनके घर वास्तु में पूजा रखी गयी है. जहाँ आज पूजा में शामिल होने रणबीर कपूर की माँ और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, भांजी समारा और बुआ रीमा जैन समेत कई गेस्ट वेन्यू पर स्पॉट किये गए. इसकी झलकियां अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. और देखी जा रही है.

Inkhabar

वेडिंग फेस्टिविटीज की हुई शुरुआत

वेडिंग से पहले रखी गई पूजा में अब नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, नातिन समारा और दामाद भरत साहनी के साथ वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान सभी को काफी ट्रेंडी ओउत्फिट्स में स्पॉट किया गया. साथ ही इस बीच परिवार ने पैपराजी का स्वागत भी किया. तस्वीरों में उनके चेहरे पर ख़ुशी देखि जा सकती है. जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस शादी को लेकर भी कई तरह के प्रोटोकॉल्स देखने को मिले. लोगों को उनके फ़ोन के पीछे स्टीकर लगाने के भी विज़ुअल्स अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

Inkhabar

पहुंची बुआ भी

वेन्यू पर थोड़ी ही देर में रणबीर की बुआ रीमा जैन भी पहुँच गयीं. इस दौरान रीमा ने येलो रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. इस दौरान आपको बता दें कि शादी में किसी भी गेस्ट की एंट्री को अबतक काफी सीक्रेट रखा गया है. जिसके लिए टूरिस्ट बस और कार से वेडिंग वेन्यू तक ले जाया जाता है. आपको बता दें दोनों बॉलीवुड स्टार्स 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जहां कई बार कभी कोरोना और कभी फिल्म की डेट्स को लेकर दोनों की शादी टलती रही, लेकिन एक आज का दिन है जहां दोनों की शादी की खबरें खूब चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल