Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • IPL नीलामी में जूही चावला की बेटी जाह्नवी और प्रीति जिंटा ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल

IPL नीलामी में जूही चावला की बेटी जाह्नवी और प्रीति जिंटा ने की जमकर मस्ती, फोटो वायरल

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में कई बॉलीवुड सितारे और क्रिकेट जगत के दिग्गज नजर आए. इस दौरान प्रीति जिंटा और जूही चावला की बेटी जाह्न्वी मेहता एक साथ मस्ती करते नजर आए. 16 साल की जाह्नवी पूरे इवेंट में सबसे खास बनी रहीं.

IPL नीलामी
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2018 11:56:24 IST

मुंबई. आईपीएल के 11वें संस्करण के पहले दिन प्रीति जिंटा समेत कई सेलिब्रिटीज नजर आएं. प्रीति जिंटा समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे. लेकिन इस मौके पर एक खास मेहमान रहीं जिन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींचा, वो थीं जूही चावला की बेटी जाह्न्वी मेहता. जाह्न्वी मेहता की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें उनका स्माइली फेस सभी को खूब पसंद आ रहा है.

खास बात ये रही कि 16 साल की जूही चावला की बेटी ने इस प्रोग्राम में शामिल होने वाली सबसे यंग मेंबर थीं. जो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लगाई जा रही नीलामी का हिस्सा बनी थीं. जाह्न्वी की तारीफ बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी की. इतना ही नहीं उन्होंने जाह्न्वी के साथ फोटो भी शेयर की. जिस पर प्रीति ने लिखा कि आईपीएल की पागलपंती को भूल जाइए, आप तो मिलिए सुपरहिट स्मार्ट जाह्न्वी से.. जिसने मुझे कड़ी टक्कर दे दी.

बता दें जूही चावला और शाहरुखान खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. वहीं प्रीति जिंटा की भी खुद की आईपीएल टीम है जिसका नाम है किंग्स इलेवन पंजाब. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस बार भी युवराज सिंह पहली पसंद बने. युवराज सिंह को प्रीति जिंटा ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा क्रिस गेल, आर अश्विन भी प्रीति की टीम में हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रीति जिंटा ने अपनी टीम का नाम बदलने के लिए बीसीसीआई से परमिशन मांगी है.

https://twitter.com/realpreityzinta/status/957245400154427393

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ते क्रिस गेल ने बदली अपनी वेशभूषा, सफेद पगड़ी पहने हुए फोटो वायरल

ICC U-19 WC, India vs Pakistan: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

Tags