Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रीति जिंटा की बांग्लादेश सरकार से अपील, तत्काल रोके हिंसा वरना मानवती मर जाएगी!

प्रीति जिंटा की बांग्लादेश सरकार से अपील, तत्काल रोके हिंसा वरना मानवती मर जाएगी!

मुंबई: बांग्लादेश में हाल ही में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हो गया हैं. इस कारण में देश हिंसा का माहौल बना हुआ है. इस उथल-पुथल को भांपते हुए शेख हसीना पहले ही देश छोड़ चुकी हैं. इसके बाद बांग्लादेश के अल्पसंख्यक को हिंदुओं इस तख़्तापटल का प्रकोप झेलना पड़ […]

प्रीति जिंटा
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2024 21:30:06 IST

मुंबई: बांग्लादेश में हाल ही में हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हो गया हैं. इस कारण में देश हिंसा का माहौल बना हुआ है. इस उथल-पुथल को भांपते हुए शेख हसीना पहले ही देश छोड़ चुकी हैं. इसके बाद बांग्लादेश के अल्पसंख्यक को हिंदुओं इस तख़्तापटल का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इस संकट के चलते बड़ी संख्या में हिंदू बांग्लादेश छोड़कर भारत आने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रीति जिंटा की अपील

बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर बॉलीवुड के सितारें सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और कंगना रनौत ने बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई हैं। प्रीति जिंटा ने बांग्लादेश की नई सरकार से अपील की है कि वह हिंसा को रोकने और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए। एक्ट्रेस ने एक्स पर लिखते हुए कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा को देखकर मैं बेहद दुखी हूं। वहां लोगों की जान जा रही है, परिवार इधर- उधर हो रहे हैं. इतना ही नहीं महिलाओं का शोषण हो रहा है और मंदिरों को तोड़ा और जलाया जा रहा है।”

प्रीति जिंटा ने बांग्लादेश की नई सरकार से उम्मीद जताई कि हिंसा को रोकने के लिए और लोगों सुरक्षित रखने के लिए सराकर कदम ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने अपनी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों को भेजी है, जो इस मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। वहीं प्रीति जिंटा ने अपने ट्वीट में #SaveBangladeshiHindus इस्तेमाल करते हुए उन्हें सपोर्ट किया हैं।

सुरक्षा के लिए तैयार रहे

इसके अलावा कंगना रनौत ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर बांग्लादेशी हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने और जरूरत पड़ने पर तलवार उठाने की सलाह दी। कंगना ने लिखा कि इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए लड़ी गई है और यही समय है जब बांग्लादेशी हिंदुओं को भी अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के 45 जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा फैल चुकी है. इसमें हिंदुओं की संपत्तियों को लूटा जा रहा है और उन्हें सताने के लिए प्रोटेक्शन मनी की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के Paris Olympics में अकेले पहुंचने पर भड़के फैंस, कहा ऐश्वर्या को क्यों नहीं लाएं