Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Preity Zinta On #MeToo: मी टू अभियान पर प्रीति जिंटा का शर्मनाक बयान- आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है

Preity Zinta On #MeToo: मी टू अभियान पर प्रीति जिंटा का शर्मनाक बयान- आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है

Preity Zinta On #MeToo: बॉलीवुड में मी टू कैंपेन के तहत कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आए है. तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद के बाद कई महिलाओं ने खुलकर मी टू अभियान के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात की. कई स्टार्स भी इस कैंपेन के साथ जुड़े हुए है. अब प्रीति जिंटा ने भी मी टू अभियान का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है.

preity zinta on me too movement statement every sweetu should now turn into metoo
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2018 13:28:58 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के अरोप लगाने के बाद मी टू कैंपेन के तहत बॉलीवुड में नया मुहिम छिड़ गया. इस मुहिम में कई स्टार्स के नाम सामने आए जिन पर महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी हाल ही में मी टू पर अपनी राय रखी. #MeToo पर डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने कहा था कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है.

प्रीति ने बयान देते हुए कहा था कि अगर महिलाओं का यौन शोषण केवल मनोरंजन इंडस्ट्री में हो रहा है और बिजनेस या राजनीति के क्षेत्र में नही हैं तो ये सरासर गलत है. प्रीति जिंटा ने जब उनके साथ कभी इस तरह की घटना हुई है तो उन्होंने कहा, काश मेरे साथ ऐसा हुआ होता.

उन्होंने आगे कहा कि आज की स्वीटू, कल की मीटू हो सकती है. प्रीति जिंटा के इस बयान के बाद से वो विवादों में घिर आई है. सोशल मीडिया पर उनके मीटू कैंपेन का मजाक बनाने पर फैंस उन्हें जमकर ट्रॉल करते हुए उन्हें शर्मनाक बता रहे है. हालांकि, खुद प्रीति जिंटा ने भी सोशल मीडिया पर अपने दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने पर जाने माने पत्रकार को फटकार लगाई है.

प्रीति जिंटा के दिए बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जबरदस्त तरीके से उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है. हालांकि, कई स्टार्स अब भी मीटू अभियान को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.

Preity Zinta On #MeToo: मीटू पर दिए बयान को गलत तरीके से पेश करने वाले पत्रकार पर जमकर बरसीं प्रीति जिंटा

Chetan Bhagat #MeToo: यौन शोषण के आरोप लगने के बाद पत्नी अनुषा भगत से चेतन भगत ने कहा था- मुझे छोड़ दो

Tags