बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस के घर से शुरू हुई प्रिंस नरूला और अभिनेत्री युविका चौधरी की लव स्टोरी शुक्रवार को सात फेरों के बंधन में बंध गई. दोनों की शादी मुंबई के जूहू में स्थित सन एंड सेंड होटल में हुई. प्रिंस नरूला अपनी शादी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने गोल्डन क्रीम कलर की शेरवानी वॉल्वेट पेयजामे के साथ पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने गले में सफेद मोतियों की माला डाल रखी थी. घोड़ी में बैठे प्रिंस युविका के साथ सात फेरे लेने को मचल रहे थे. इस दौरान वे काफी खुश नजर आए.
इंस्टाग्राम पर भी उनकी जो फोटो वायरल हो रही हैं. उनमें भी वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि बतौर दुल्हन युविका किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. युविका ने ट्रेडिशनल लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था. गले में हेवी नेकलेस और मांग टीके में सभी की नजरें सिर्फ उन पर थी. मिली जानकारियों के मुताबिक वरमाला के दौरान बैकग्राउंड में ‘दिन शगना दा’ गाना बज रहा था. जूहू के होटल में शादी का यह फंशन किसी फिल्म के सीन की तरह लग रहा था.
https://www.youtube.com/watch?v=vMyM0BEE91I
रिएलिटी शो के किंग प्रिंस नेरुला और युविका की शादी में टीवी की दुनिया के सभी एक्टर औ एक्ट्रेस शामिल हुए. पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो रोडीज के होस्ट रणविजय, प्रियांक शर्मा, करण पटेल, वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल, एक्टर सोहेल खान, एक्ट्रेस रश्मि देसाई, क्रिकेटर इरफान खान जैसे कई खास लोग नजर आए.
प्रिंस और युविका की लव स्टोरी का एक मजेदार किस्सा ये भी है कि इनकी बीच ये लव स्टोरी मजाक मजाक में शुरू हुई. लेकिन बाद में दोनों में प्यार में सुरूर कुछ ऐसा चढ़ा कि आज ये दोनों कपल शादी से बंधन में बंध गए हैं. देखें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी, संगीत, मेहंदी की रस्में की फोटो और वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bo1ycIEl84B/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.instagram.com/p/Bo16f2Sh4q6/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.instagram.com/p/Bo16qpTFZqy/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.instagram.com/p/Bo1piRCjF1W/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.instagram.com/p/Bo1x3-Nh9zo/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.instagram.com/p/Bo1rDlIFWND/?hl=en&tagged=princenarula
https://www.youtube.com/watch?v=KsQ0ws-RT6o