Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prince Narula-Yuvika Choudhary Wedding: युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने कराया प्री वेडिंग फोटोशूट, दोनों के बीच दिखी जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री

Prince Narula-Yuvika Choudhary Wedding: युविका चौधरी और प्रिंस नरुला ने कराया प्री वेडिंग फोटोशूट, दोनों के बीच दिखी जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री

Prince Narula-Yuvika Choudhary Wedding: बिग बॉस 9 में एक दूसरे के प्यार में पड़े एक्टर प्रिंस नरुला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को अपने रिश्ते शादी का नाम देने वाले है. 11 और 12 अक्टूबर को दोनों मुंबई में शादी करेंगे लेकिन उससे पहले दोनों ने अपना मस्ती, रोमांस और प्यार से भरा फोटोशूट कराया है. इस प्री वेडिंग फोटोशूट में प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की हॉट केमेस्ट्री दीवाना बना देगी.

Yuvika Chaudhary-Prince Narula's pre-wedding photoshoot
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2018 16:19:38 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर्स और बिग बॉस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. दोनों इस महीने 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले है. शादी से पहले दोनों ने अपना प्री वेडिंग फोटोशूट कराया है. ऑफ व्हाइट लहंगे में युविका चौधरी किसी परी से कम नहीं लग रही है.

ऑफ व्हाइट लहंगा और कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ न्यूड लिपस्टिक और गोल्ड ज्वैलरी में युविका चौधरी की मुस्कान उनके चेहरे के ग्लो को और भी बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी फोटो में प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की हॉट केमेस्ट्री देख उनके फैंस को जलन हो सकती है. दोनों ब्लैक टीशर्ट में एक दूसरे से मैच कर रहे हैं तो प्रिंस नरुला ने अपने स्टाइल के साथ रेड कैप उसे अलग टच दिया.

गोद में बैठी युविका चौधरी को निहारते प्रिंस नरुला उनके प्यार में डूब गए है तो कभी पेड़ पर लटक रेड ड्रेस में अपनी मंगेतर युविका चौधरी को अपने दूर जाने नहीं देना चाहते. 11 और 12 अक्टूबर दो दिनों तक चलने वाली इनकी बिग ग्रैंड वेडिंग पंजाबी रिति रिवाजों से मुंबई में होगी जिसका रिस्पेशन चंडीगढ़ में होगा. दोनों शादी से पहले एक दूसरे के साथ खूब क्वालिटी टाइम बिता रहे है. जल्द ही फैंस को इनकी शादी की खूबसूरत फोटो भी देखने को मिलेगी. 

https://www.instagram.com/p/BofzNhClerV/?hl=en&taken-by=yuvikachaudhary

https://www.instagram.com/p/Bog_pzVn2Zm/?hl=en&taken-by=princenarula

Naagin 3 6th oct 2018 Full Episode Written Updates: नागिन में आएगा मोड़ जब विक्रांत बेला से नागमणि लेने के लिए करेगा साजिश

Tags