Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopda roasts Nick Jonas: तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने पति निक जोनस की उड़ाई धज्जियाँ

Priyanka Chopda roasts Nick Jonas: तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने पति निक जोनस की उड़ाई धज्जियाँ

मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, अभिनेत्री और उनके पति निक जोनस के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही है. ऐसे में, Jonas Brother Family Roast शो में प्रियंका पति निक और उनकी फैमिली को रोस्ट ( Priyanka Chopda roasts Nick […]

Priyanka Chopda roasts Nick Jonas
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2021 10:16:40 IST

मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, अभिनेत्री और उनके पति निक जोनस के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही है. ऐसे में, Jonas Brother Family Roast शो में प्रियंका पति निक और उनकी फैमिली को रोस्ट ( Priyanka Chopda roasts Nick Jonas ) करती नज़र आई. उन्होंने निक और अपने एज गैप पर भी बात की है.

जोनस ब्रदर फैमिली रोस्ट शो में प्रियंका ने जमकर उड़ाया निक का मज़ाक

बीती रात, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई जोनस ब्रदर फैमिली रोस्ट शो में प्रियंका चोपड़ा ने जमकर अपने पति परमेश्वर निक जोनस का मज़ाक उड़ाया. प्रियंका ने इस पूरे शो के दौरान सिर्फ अपनी तारीफें और पति की बुराइयां की. प्रियंका ने निक को रोस्ट करते हुए कहा, ‘निक और मेरी उम्र में पूरे 10 साल का फासला है. 90 के दशक के तमाम पॉप कल्चर से जुड़ी तमाम चीजें हैं जो उसे समझ नहीं आती हैं और मुझे उसे समझाना पड़ता है. वो मुझे टिक टॉक इस्तेमाल करना सिखाता है. आप समझ रहे हैं ना… मैंने उसे दिखाया है कि एक कामयाब करियर किसे कहते हैं.’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘क्या आपने गौर किया है कि जोनस भाई ऑनलाइन कितना सारा कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं? वो तकरीबन हमेशा ही इंस्टाग्राम पर होते हैं… अपने फोन चला रहे होते हैं. मैं आपको बताती हूं क्यों. क्योंकि इन तीनों की मिलाकर भी उतने फॉलोअर्स नहीं हैं जितने मेरे अकेले के हैं. तो मेरे हिसाब से सबसे पॉपुलर जोनस तो मैं ही हूं.’

बीते दिनों अभिनेत्री के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, अभिनेत्री माँ ने इन खबरों को खंडन करते हुए इन्हें अफवाह बताया था लेकिन इस मामले में अब तक प्रियंका या निक की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें :

Delhi School Reopening: दिल्ली में स्कूल खोलने और वर्क फ्रॉम होम खत्म करने पर बैठक आज, हो सकता है ये ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को करेंगे Jewar Airport का शिलान्यास, उत्तर प्रदेश को मिलेगा 5वां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

 

Tags