Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mami 2023: ‘मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023’ में प्रियंका ने बिखेरा अपना जलवा

Mami 2023: ‘मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023’ में प्रियंका ने बिखेरा अपना जलवा

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ‘जियो मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023’ की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. साथ ही फेस्टिवल के लिए अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर कीं है. बता दें कि उनके पति और सिंगर निक जोनास ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. ये महोत्सव 27 अक्टूबर यानि कल से शुरू हो गया है […]

Mami 2023:
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 12:24:02 IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ‘जियो मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023’ की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. साथ ही फेस्टिवल के लिए अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर कीं है. बता दें कि उनके पति और सिंगर निक जोनास ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. ये महोत्सव 27 अक्टूबर यानि कल से शुरू हो गया है और इस कार्यक्रम में बहुत मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 लुक की पेशकश करने के लिए काफी फोटो शेयर कीं है.

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छाया प्रियंका का ''नमस्ते'' स्टाइल,  शिमरी गाउन में स्टनिंग लुक से पीसी ने लूटी ली महफिल - priyanka chopra looks  ...
मामी में प्रियंका का जलवा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने मामी ओपनिंग डे लुक से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. बता दें कि देसी गर्ल ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिनमें वो पियानों के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फेस्टिवल के लिए हॉल्टर नेक गाउन और मिनिमल एक्सेसरी लुक चुना है. हालांकि प्रियंका ने अपने बालों को बन बनाया हुआ था और उन्होंने अपने लुक को एम्बेलिश्ड कोट से पूरा किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 27 अक्तूबर को शुरू हुआ है और ये मामी फेस्टिवल 5 नवंबर तक जारी रहने वाला है.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के इस सेक्विन गाउन को टोनी वार्ड ने डिजाइन किया है और खूबसूरत तस्वीरों के साथ देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है कि ‘ओपनिंग नाइट’ जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल’. प्रियंका के पति निक जोनस भी उनके इस लुक पर फिदा होते नज़र आ रहे है. बता दें कि अमेरिकी सिंगर, फायर इमोजी ड्रॉप कर पत्नी की तारीफ करते नजर भी आए हैं. साथ ही कुछ यूजर्स ने प्रियंका की तारीफ में ‘डीवा’ लिखा तो कुछ गॉर्जियस, स्टनिंग, ब्यूटीफुल और सिजलिंग लिखकर प्रियंका की तारीफ करते देखे गए हैं.

Chhattisgarh News: राजस्थान में ED की छापेमारी पर बोले टीएस सिंह देव, ऑपरेशन लोटस पर क्यों नहीं दिया ध्यान?

Tags