Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Gift: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को ये खास गिफ्ट देंगे निक जोनास, फोटो शेयर कर जताई खुशी

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Gift: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को ये खास गिफ्ट देंगे निक जोनास, फोटो शेयर कर जताई खुशी

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Gift: निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद अपने खास दोस्तों को कुछ गिफ्ट्स देने जा रहे हैं. निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के भाई

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Gift
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2018 06:20:02 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निकी जोनास अगले महीने शादी कर सकते हैं. दोनों की शादी के लिए एक महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ब्राइडल शॉवर, बैचलर्स पार्टी और पाजामा पार्टी आदि का आयोजन कर एंजॉय कर रही हैं. निकी जोनास शादी से पहले क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. निकी जोनास इन दिनों अपने करीबी दोस्तों के लिए गिफ्ट्स का चयन कर रहे हैं.

निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, अपने दोस्तों और भाइयों फ्रैंकी, जो, निक, केविन और जोनाथन के लिए गिफ्ट्स का चयन कर लिया है. वे अपनी शादी में इन्हें कस्टमाइज लाइम स्कूटर देने वाले हैं. निक जोनास ने इन स्कूटर्स का चयन कर लिया है. लाइम के इन कस्टामाइज्ड स्कूटर्स पर निक ने इन सभी के नाम लिखवा दिये हैं. लाइम स्कूटर्स ने भी इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देते हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी दुनिया की महंगी शादियों में शुमार होगी. प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा ने जूता चुराई में निक जोनास से करीब 35 करोड़ रुपये मांगने वाली हैं. दोनों की शादी की फोटो इंटरनेशनल मैग्जीन में छपेगी. प्रियंका और निक शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करने में व्यस्त हैं. प्रियंका निक के बाद उनके भाई भी हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पार्टियों में उनकी होने वाली जेठानी सोफिया टर्नर भी नजर आ रही हैं. सोफिया टर्नर गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bp942lpF8rb/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bp-CWy6D0EG/

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: शादी के पहले निक जोनास बोले- प्रियंका के रूप में मुझे मेरी जिंदगी मिली

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: शादी के पहले निक जोनास बोले- प्रियंका के रूप में मुझे मेरी जिंदगी मिली

Tags