Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: ‘क्वांटिको 3’ के को-स्टार्स के साथ ये किस सफर पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा

Photos: ‘क्वांटिको 3’ के को-स्टार्स के साथ ये किस सफर पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको सीजन 3' से कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. हाल ही में ‘क्वाटिंको 3’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर 'क्वांटिको सीजन 3'के सेट से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं, बता दें कि ‘क्वाटिंको सीजन 3' 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

Priyanka Chopra Quantico season 3 photo
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2018 13:44:23 IST

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन टीवी सीरिज क्वांटिको सीजन 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. इससे पहले ‘क्वांटिको’ से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. वहीं क्वांटिको 3 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पर लगातार ‘क्वांटिको’ से नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. यह फोटो क्वांटिको 3 के सेट से हैं. फोटो में प्रियंका चोपड़ा अपने सभी को-स्टार के साथ हाथ में सामान का बैग लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं क्वांटिको के पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा हाथ में गन थामें एकदम एक्शन लुक में नजर आ रही थीं.  टीवी सीरिज क्वांटिको के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अगल लुक भी देखने को मिल रहा है. क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BhWgNXUAlyp/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/BhJ5xkDAg5a/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/BhHc1eRgvhz/?hl=en&taken-by=priyankachopra

क्वांटिको के ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. क्वांटिको 3 के करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. क्वांटिको के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा नेचुरल ब्यूटी को दिखाती हुई जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद प्रियंका चोपड़ा एकदम से एक Cop यानि एफबीआई एजेंट के अवतार में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. क्वांटिको सीजन 3 का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में पूरा फोकस सिर्फ प्रियंका चोपड़ा पर ही है. बता दें कि ‘क्वाटिंको सीजन 3′ 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा अपनी टीम के साथ आयरलैंड में मौजूद हैं.

Quantico Season 3 trailer: क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी के साथ दिखा उनका एक्शन अवतार

रेस 3 से लीक हुआ सलमान खान का एक्शन सीन, वीडियो देख बढ़ जाएगी फिल्म देखने की बेताबी

https://youtu.be/HY5qW4cNuBk

Tags