बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा-निक जोना सलगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्टार ने पिछले हफ्ते रोका सेरेमनी कर अपने रिश्ते पर मौहर लगा दी है. हाल ही में दोनों स्टार एक बार फिर साथ में नजर आये हैं. बता दें कि, रोका और सगाई के बाद निक जोनास अपने परिवार के साथ अमेरिका लौट गये थे. लेकिन अब जो फोटो सामने आईं हैं उसमें नोवा मलिबु लॉस एंजलिस में दोनों स्टार हाथों में हाथ डालें नजर आ रहे हैं. प्रियंका और निक बीते कल मलिबू के रेस्त्रों में लंच के लिए गये थे जहां से दोनों की फोटो सामने आईं हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू कलर की जिन्स और ब्लैक शर्ट पहनी हुई है. प्रियंका का लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है. वहीं निक जोनास कैजुअल वेयर में नजर आ रहे हैं. निक ने रोयाल ब्लू कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट पहनी हुई है. निक कापी हैंडसम नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों स्टार बी-टाउन के क्यूट कपल में से एक हैं. दोनों स्टार की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर वायलर होती रहती हैं.
खबरों की माने तो ये स्टार जल्द शादी कर सकते हैं. शादी के लिए दोनों ने इटली को चुना है. खबर है कि प्रियंका और निक जोनास अक्टूबर में इटली में शादी कर सकते हैं. प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रियंका चोपड़ा स्काई इज पिंक फिल्म में फरहान अख्तर के सात नजर आने वाली हैं फिल्म की शूटिंग सितंबर में फिर से शुरु की जाएगी.
https://www.instagram.com/p/Bm9wY94hjS1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/BmxzkccBQff/?taken-by=nickyanka18
https://www.instagram.com/p/BmtcShdBkuO/?taken-by=nickyanka18
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !
https://youtu.be/j3AZa_5rh30